Singh Rashifal 2023
वार्षिक राशिफल 2023//Rajasthan/Jaipur :
Singh Rashifal 2023 : अंग्रेजी नववर्ष 2023 शुरू होने में अब चंद दिन ही शेष रह गये हैं। न्यूजठिकाना परिवार की मनोकामना है कि नया वर्ष सभी के जीवन में शुभता लेकर आए। सभी की यह जानने को लेकर जिज्ञासा रहती है कि आने वाला नया साल उनके लिए कैसा रहने वाला है। सभी राशियों के जातकों विशेषरूप से न्यूजठिकाना के पाठकों की इस जिज्ञासा का निवारण कर रहे हैं प्रख्यात ज्योतिषी विष्णुजी..
अब पढ़िए Singh Rashifal 2023
वर्ष 2023 में विभिन्न ग्रहों के गोचर के आधार पर यह Singh Rashifal 2023 तैयार किया गया है। हालांकि यह भविष्यवाणी एक समूह विशेष के लिए संभावित परिणामों को प्रदर्शित करता है लेकिन व्यक्ति विशेष के लिए उसकी कुंडली का विस्तृत अध्ययन कर कुंडली विशेष में ग्रहों की स्थिति के अनुसार बदलाव अपेक्षित है l
Singh Rashifal के जातकों के लिए जनवरी का महीना मिलाजुला रहने वाला है क्योंकि इस समय आपके दिमाग में धार्मिक गतिविधियां चरम पर रहेंगी एवं आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा l आपके विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन सफल नहीं रहेंगे l कोर्ट कचहरी से संबंधित किसी तरह की खुशखबरी मिल सकती है l
फरवरी के महीने में Singh Rashi वालों के लिए व्यापार एवं नौकरी के क्षेत्र में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है एवं पिता से अपने संबंध एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।
मार्च के महीने में Singh Rashi वाले किसी पूजा-पाठ, धार्मिक क्रियाकलाप आदि में शामिल होंगे। विवाहित लोग जीवनसाथी के साथ ससुराल पक्ष के किसी सदस्य के विवाह में शामिल होने जा सकते हैं। घर में सुख शांति रहेगी। आपका कोई महत्वपूर्ण राज़ इस दौरान बाहर निकल सकता है।
अप्रैल के महीने Singh Rashifal वालों के लिए दूरदर्शिता एवं परिश्रम उनको सफलता दिलाएगा एवं लाभ मिलने की संभावना है l साथ ही भाग्य का साथ ही बना रहेगा l इसमें समाज में आप की मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी एवं लगभग सभी क्षेत्रों में सफलता मिलेगी l
मई महीने में सूर्य के दशम भाव में गोचर से आपको नये अधिकारों की प्राप्ति एवं वेबसाइट कार्य संबंधी जीवन में अच्छी सफलता मिलेगी l इससे सामाजिक स्तर पर आपकी मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी एवं अधिकारी वर्ग से प्रशंसा मिलेगी l
जून के महीने में उत्तम आर्थिक लाभ होने की स्थिति बनेगी। आपके द्वारा किए गए प्रयास आपको सरकारी क्षेत्र से भी धन लाभ के योग प्रदान करेंगे। आपके कार्य में आपको सफलता मिलेगी। आपके निजी जीवन के लिए भी यह समय लाभदायक रहेगा और चली आ रही परेशानियों में कमी आएगी।
जुलाई माह Singh Rashifal वालों के लिए जीवन में कुछ हद तक समस्याओं का आगमन होगा एवं अवांछित नुकसान एवं खर्चों से परेशान रहेंगे l यदि आप इसलिए कुछ समय से विदेश भ्रमण की इच्छा रखते हैं तो इस समय आप विदेश यात्रा कर पाएंगे l
अगस्त माह Singh Rashifal वालों के लिए उच्च पद पर आसीन एवं गणमान्य लोगों से नये संबंध स्थापित होंगे इससे आपके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी l आपके काम करने के तरीके कि चारों तरफ प्रशंसा होगी l
सितंबर के महीने में आर्थिक स्थिति बढ़ेगी। आप बैंक बैलेंस बनाने की कोशिश करेंगे और इस दिशा में बहुत ज्यादा प्रयास करते नजर आएंगे। इस दौरान आपकी वाणी थोड़ी कर्कशा होगी और यदि आप उस पर ध्यान नहीं देते हैं और बिना सोचे समझे बोलते हैं तो आपके कई बने बनाये काम बिगड़ सकते हैं और आपके दोस्तों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
अक्टूबर महीना छोटी यात्राओं से भरपूर रहेगा l इस माह में आपके अंदर साहस का संचार होगा एवं आप किसी भी तरह की जोखिम लेने से पीछे नहीं हटेंगे l सरकार से संबंधित लोगों का सहयोग भी आपको मिलेगा एवं आप अपने प्रयासों में सफल रहेंगे l
नवंबर महीना Singh Rashifal वालों के लिए वाहन एवं संपत्ति प्राप्ति के हिसाब से अच्छा रहने वाला है l इस समय आप कोई महत्वपूर्ण संपत्ति अथवा वाहन खरीद सकते हैं अथवा इससे संबंधित सुख प्राप्ति कर सकते हैं l
दिसंबर महीना Singh Rashi वालों के लिए में आमदनी के अच्छे योग हैं, फिर भी यह महीना उतार-चढ़ाव का सामना करवाएगा l विद्यार्थियों को उचित प्ररिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी l संतान से संबंधित चिंता भी सता सकती है l
Comments