टिकट न मिलने से नाराज़ होकर ज़हर खाने वाले MDMK पार्टी के सांसद की हुई मृत्यु कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा कोर्ट में सुनवाई से पहले बोले अरविंद केजरीवाल- ये राजनीतिक षडयंत्र है ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना पीलीभीत की जनता से कहा -मैं सेवा के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार Mp वरुण गांधी ने लिखा पीलीभीत जनता के नाम आखिरी पत्र 10वीं व 12वीं के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन अब मनरेगा मजदूरों को मिलेगा ज्यादा पैसा, मजदूरी दर में बढ़ोतरी Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि सायं 06:56 बजे तक यानी गुरुवार 28 मार्च 2024
सीआईडी क्राइम ब्रांच के 23 पुलिककर्मियों को मिला केंद्रीय गृहमंत्री सेवा पदक व डीजीपी डिस्क

पुलिस प्रशासन

सीआईडी क्राइम ब्रांच के 23 पुलिककर्मियों को मिला केंद्रीय गृहमंत्री सेवा पदक व डीजीपी डिस्क

पुलिस प्रशासन//Rajasthan/Jaipur :

अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ रवि प्रकाश ने सोमवार, 21 नवंबर को जलमहल स्थित सीआईडी (सीबी) लाईन में सीआईडी (अपराध शाखा) के 23 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक एवं डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया। 

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए मिला मेडल
डॉ रविप्रकाश ने उत्कृष्ट, सराहनीय एवं प्रशंसनीय सेवाएं प्रदान करने वाले 3 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्री का अति उत्कृष्ट सेवा पदक, 5 को उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 15 पुलिसकर्मियों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया।

अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी 

सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक कमलेश कुमार शर्मा एवं सहायक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश जाट व राजेन्द्र कुमार को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। 

उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी 

उप निरीक्षक सरदार मल जाट, हैड कांस्टेबल, यूनुस मोहम्मद खान, राधेश्याम सिंह, पवन कुमार शर्मा व पृथ्वीपाल सिंह एवं कांस्टेबल मनोज कुमार आर्य को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

 डीजीपी डिस्क से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मी 

 पुलिस उप अधीक्षक अमजद खां, पिन्टू कुमार व पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, पुलिस उपनिरीक्षक विनोद कुमार शर्मा, हैड कांस्टेबल बृजेश कुमार निगम, कांस्टेबल महेश कुमार शर्मा, मोहन लाल बिराणियां, रवि कुमार दायमा, राधामोहन बागड़ा, सुभाष चन्द्र खोखर, श्रवण कुमार शर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, श्याम लाल, चन्द्र प्रकाश जांगिड़ एवं कांस्टेबल चालक सत्यवीर सिंह को डीजीपी डिस्क प्रदान कर विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।  इनमें डीएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को तीसरी बार डीजीपी डिस्क प्रदान किया गया है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments