मनोरंजन/सिनेमा// :
पिछले साल इस डाॅक्यूमेंट्री की घोषणा ने ही पाकिस्तान के सत्ता के अभिजात वर्ग को सदमे में डाल दिया था। फिलहाल ब्रिटेन तक ही सीमित इसकी रिलीज ने इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को नया झटका दिया है।
माइकल ओसवाल्ड और मुर्तजा मेहदी की डॉक्यूमेंट्री ‘बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ एप्पल टीवी पर प्रकाशित हुई है, जिसमें पाकिस्तानी शासक वर्ग के अभिजात वर्ग के लोगों द्वारा विकासशील देशों से धन निकालकर अन्य मुल्कों में निवेश करने और लंदन में कुलीन संपत्तियां खरीदने की कहानियां हैं। इस डॉक्यूमेंट्री में ‘शरीफ खानदान’ के कारनामों का विस्तार से उल्लेख किया गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक सैयद जेड बुखारी ने शरीफ परिवार और सेना पर निशाना साधते हुए कहा, ‘शरीफ परिवार पाकिस्तान के लिए शर्म की बात है। डॉक्यूमेंट्री ‘बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ जो उन्हें पागल कर देगी, अब आधिकारिक तौर पर रिलीज हो गई है। इसी वजह से अरशद शरीफ की जान चली गई और इसी वजह से खोजी पत्रकारिता पर कार्रवाई की गई।
पाकिस्तान की सेना के मुखर आलोचक अरशद शरीफ एक खोजी पत्रकार थे, जिनकी केन्या में हत्या कर दी गई थी। बुखारी ने कहा, ‘हर किसी को इस डाॅक्यूमेंट्री को देखना चाहिए और देखना चाहिए कि भ्रष्टाचार का पैसा क्या करता है। डाॅक्यूमेंट्री ने दुनिया के सबसे भ्रष्ट लोगों की सूची में जगह बनाकर हमें फिर से गौरवान्वित किया है।
Comments