पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़ थामेंगे BJP का दामन एलन मस्क का भारत दौरा फिलहाल टला, 21-22 अप्रैल को आने वाले थे टेस्ला के सीईओ ओडिशा नाव हादसे में 4 की डूबकर मौत, रेस्क्यू टीमें 7 लापता लोगों की कर रहीं खोज आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बैतूल: ट्रक की टक्कर से पलटी सुरक्षाकर्मियों से भरी बस, चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे थे जवान केरल में त्रिशूर पूरम उत्सव का जश्न, लोगों ने की आतिशबाजी पाकिस्तान को बड़ा झटका, अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए आपूर्ति करने वाली 4 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के बेंगलुरु और चिक्काबल्लापुरा में करेंगे जनसभा को संबोधित अमेरिका के ग्रीनबेल्ट स्थित पार्क में गोलीबारी, हाईस्कूल के पांच छात्र घायल आज महाराष्ट्र में नांदेड़ और परभणी में पीएम मोदी की रैली, करेंगे जनसभा को संबोधित कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 20 अप्रैल को भागलपुर में करेंगे रैली प्रियंका गांधी आज 20 अप्रैल को करेंगी केरल का दौरा IPL 2024: लखनऊ ने घरेलू मैदान में चेन्नई को हराया पहले चरण में रात 9 बजे तक 62.37% वोटिंग, 102 सीटों पर हुआ चुनाव ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन युद्ध में अब डोभाल की एंट्रीः यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से फोन पर कहा, ‘भारत के साथ सहयोग बहुत महत्वपूर्ण’ 

राजनीति

Russia-Ukraine War : रूस-यूक्रेन युद्ध में अब डोभाल की एंट्रीः यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से फोन पर कहा, ‘भारत के साथ सहयोग बहुत महत्वपूर्ण’ 

राजनीति//Delhi/New Delhi :

Russia-Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति एंड्री येरमक ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें मोर्चे पर मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। विशेष रूप से उन्होंने डोनेट्स्क में बखमुट शहर की स्थिति पर चिंता जताई।

यूक्रेन पर रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की पहली वर्षगांठ से कुछ दिन पहले फोन कॉल के दौरान, येरमक ने डोभाल के साथ शांति सूत्र पर चर्चा की। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने कहा, ‘हम जानते हैं कि रूस कुछ आक्रामक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है और हम जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि रूसी संघ ने यूक्रेन के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नष्ट करना बंद नहीं किया है और तोपखाने से नागरिक वस्तुओं के साथ-साथ नागरिक भवनों पर हमला करना, आग लगाना जारी रखा है।
Russia-Ukraine War : यूक्रेन को हथियारों की जरूरत
डोभाल के साथ बातचीत में येरमक ने कहा, ‘रूसी सेना बहुत अप्रेरित है, जबकि यूक्रेनी योद्धा असाधारण बहादुरी और लचीलापन दिखा रहे हैं। हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम अपने सभी क्षेत्रों को मुक्त नहीं कर देते। हमें केवल हथियारों की जरूरत है।’ येरमक ने कहा कि हालांकि यूक्रेन युद्ध के मैदान में लड़ना जारी रखता है, लेकिन साथ ही उसने एक शांति योजना का प्रस्ताव दिया है।
भारत के साथ सहयोग बहुत जरूरी
येरमक ने कहा कि यूक्रेन प्रस्ताव के लिए व्यापक संभव समर्थन में रुचि रखता है। भारत के साथ सहयोग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें विश्वास है कि आप हमारे संकल्प का समर्थन करेंगे। हमारे लक्ष्य पारदर्शी और स्पष्ट हैं। हम रूसी क्षेत्र के एक सेंटीमीटर का दावा नहीं करते हैं, हम सिर्फ अपना क्षेत्र वापस पाना चाहते हैं। 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments