प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट महाराष्ट्र में BJP को अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए: नारायण राणे लोकसभा 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने PM मोदी से की मुलाकात दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई कर्नाटक: रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने को मिली सरकार की मंजूरी आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
‘पहले अपनी बीवियों की साड़ियां जलाओ’: बांग्लादेश में ‘इंडिया बॉयकॉट’ पर भड़कीं पीएम शेख हसीना 

राजनीति

‘पहले अपनी बीवियों की साड़ियां जलाओ’: बांग्लादेश में ‘इंडिया बॉयकॉट’ पर भड़कीं पीएम शेख हसीना 

राजनीति//Delhi/New Delhi :

बांग्लादेश में चुनाव के वक्त से ही विपक्षी पार्टियां खासकर बांग्लादेश नेशनलिस्ट (बीएनपी) ही सोशल मीडिया पर ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चला रही हैं। पिछले हफ्ते बीएनपी के नेता ने अपनी कश्मीरी शॉल फेक दिया था। बताया जा रहा है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से प्रेरित होकर ऐसा किया जा रहा है।

बांग्लादेश में इन दिनों विरोधी दल भारतीय सामानों के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विपक्षी पार्टियों के कथित ‘इंडिया आउट’ कैंपेन को लेकर करारा जवाब दिया है। हसीना ने कहा, ‘विपक्षी नेताओं की पत्नियों के पास कितनी भारतीय साड़ियां हैं? जब वो लोग अपने पार्टी ऑफिस के बाहर अपनी बीवियों की साड़ियां जलाएंगे, तभी ये साबित होगा कि वो भारत में बनी चीजों का बॉयकॉट कर रहे हैं।’
बांग्लादेश में चुनाव के वक्त से ही विपक्षी पार्टियां खासकर बांग्लादेश नेशनलिस्ट (बीएनपी) ही सोशल मीडिया पर ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चला रही हैं। पिछले हफ्ते बीएनपी के नेता ने अपनी कश्मीरी शॉल फेंक दिया था। बताया जा रहा है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से प्रेरित होकर ऐसा किया जा रहा है।
पीएम शेख हसीना ने सोमवार को सत्तारूढ़ अवामी लीग की एक बैठक में भारतीय सामानों के बहिष्कार की अपील करने वाले बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मेरा सवाल यह है कि उनकी पत्नियों के पास कितनी भारतीय साड़ियां हैं? वे अपनी पत्नियों से साड़ियां लेकर उनमें आग क्यों नहीं लगा रहे हैं? कृपया बीएनपी नेताओं से पूछें।’
शेख हसीना इस साल की शुरुआत में हुए चुनावों में लगातार चैथी बार बांग्लादेश की सत्ता में आईं। उन्होंने कहा कि, ‘जब बीएनपी सत्ता में थी, तो मंत्री और उनकी पत्नियां भारत यात्राओं पर साड़ियां खरीदते थे। बाद में वे इन साड़ियों को बांग्लादेश में बेचते थे।’
शेख हसीना ने बांग्लादेश की रसोई में भारतीय मसालों के महत्व का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘गरम मसाला, प्याज, लहसुन, अदरक, सभी मसाले जो भारत से आते हैं, उन्हें बीएनपी नेताओं के घरों में नहीं देखा जाना चाहिए।’ बीएनपी नेता रुहुल कबीर रिजवी ने भारतीय उत्पादों के प्रतीकात्मक विरोध के रूप में अपना कश्मीरी शॉल सड़क पर फेंक दिया था, जिसके बाद शेख हसीना की ये प्रतिक्रिया आई।
बांग्लादेश में कुछ कार्यकर्ताओं और प्रभावशाली लोगों ने ‘इंडिया आउट’ कैंपेन शुरू किया है। विपक्षी राजनेताओं का एक वर्ग इस कैंपेन को सपोर्ट कर रहा है। ‘इंडिया आउट’ कैंपेन में शामिल नेताओं का दावा है कि भारत की वजह से ही शेख हसीना को चुनाव में बार-बार जीत मिलती है। बीएनपी के नेता तारीक रहमान ने चुनाव में हार के बाद कहा था कि भारत की वजह से ही धांधली के बावजूद बांगलादेश के दिखावटी चुनाव को वैधता मिली। रुहुल कबीर रिजवी जैसे बीएनपी के कुछ नेताओं ने इस कैंपेन को सपोर्ट किया है। हालांकि, पार्टी ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments