यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात
' FPO आते जाते रहते हैं, उससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क नहीं..! अडानी हिंडेनबर्ग विवाद पर तोड़ी चुप्पी वित्तमंत्री सीतारमण ने

राजनीति

' FPO आते जाते रहते हैं, उससे भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क नहीं..! अडानी हिंडेनबर्ग विवाद पर तोड़ी चुप्पी वित्तमंत्री सीतारमण ने

राजनीति//Delhi/New Delhi :

हिंडेनबर्ग रिपोर्ट और अडानी ग्रुप  विवाद के मामले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा क़ि हमारी अर्थव्यवस्था को कोई नुकसान नहीं। पिछले दो दिनों में फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में 8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे मैक्रो-इकोनॉमिक फंडामेंटल्स या अर्थव्यवस्था की छवि पर असर नहीं पड़ा है। 

लम्बी चुप्पी के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने शनिवार को अडानी मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा है कि यह रेगुलेटर्स का काम है, जो अपना काम करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि रेगुलेटर्स सरकार से स्वतंत्र हैं। वे खुद जो उपयुक्त होगा, उसे करेंगे।निर्मला सीतारमण ने कहा "पिछले दो दिनों में फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में 8 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे मैक्रो-इकोनॉमिक फंडामेंटल्स या अर्थव्यवस्था की छवि पर असर नहीं पड़ा है " सीतारमण ने आगे कहा कि FPO आते और जाते रहते हैं। हर बाजार में ये उतार-चढ़ाव होता है।  लेकिन तथ्य यह है कि पिछले कुछ दिनों में 8 अरब डॉलर गए हैं, जिससे भारत और उसकी ताकत को लेकर छवि बरकरार रहती है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments