10वीं व 12वीं के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन अब मनरेगा मजदूरों को मिलेगा ज्यादा पैसा, मजदूरी दर में बढ़ोतरी Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि सायं 06:56 बजे तक यानी गुरुवार 28 मार्च 2024
Hindenburg's Report : गौतम अडानी से छिना दुनिया के सबसे अमीर भारतीय होने का ताज

Hindenburg's Report

बिजनेस

Hindenburg's Report : गौतम अडानी से छिना दुनिया के सबसे अमीर भारतीय होने का ताज

बिजनेस//Maharashtra/Mumbai :

Hindenburg's Report : फोर्ब्स रियल-टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने उद्योगपति गौतम अडानी को पीछे छोड़ दिया है और अब वे सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं।

फोर्ब्स रियल-टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने उद्योगपति गौतम अडानी को पछाड़कर सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं। करीब 83.8 बिलियन डॉलर की अनुमानित कुल संपत्ति के साथ, भारत के मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपने हमवतन को पीछे छोड़ते हुए सूची में नौवें स्थान पर आ गए।

अरबपति गौतम अडानी ने भी Hindenburg Research Report के कारण अपनी संपत्ति में गिरावट देखी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि इसकी दो साल की जांच में पाया गया कि अडानी समूह "दशकों के दौरान स्टॉक हेरफेर और अकाउंटिंग धोखाधड़ी योजना में लिप्त था।"".

शॉर्ट सेलिंग में विशेषज्ञता रखने वाली न्यूयॉर्क की एक छोटी फर्म की रिपोर्ट के कारण अडानी समूह को केवल दो ट्रेडिंग सत्रों में बाजार मूल्य में 50 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है और अडानी समूह को खुद 20 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments