Hockey World Cup
स्पोर्ट्स//Odisha/Bhubaneswar :
Hockey World Cup: भारत ने आकाशदीप सिंह ने टीम की ज़िम्मेदारी निभाते हुए गुरुवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 में वेल्स को 4-2 पटखनी दी। इस तरह भारत ने पूल डी में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
भारतीय टीम ने साधारण प्रदर्शन के बावजूद गुरुवार को यहां पूल के अपने अंतिम मैच में वेल्स को 4-2 से हराया लेकिन एफआईएच हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में सीधे क्वालीफाई नहीं कर सकी। भारत अंतिम आठ के लिये अब भी क्वालीफाई कर सकता है लेकिन उसे रविवार को अपने ‘क्रॉस-ओवर’ मैच में न्यूजीलैंड को हराना होगा. भारत ने शमशेर सिंह (21वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (32वें मिनट) की बदौलत 2-0 से बढ़त बना ली थी लेकिन वेल्स ने दो मिनट के अंदर दो गोल दागकर घरेलू टीम को चौंका दिया। वेल्स के दोनों गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुए जिसमें गैरेथ फर्लोंग (42वें मिनट) और जैकब ड्रेपर (44वें मिनट) ने गोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी पर पहुंचाया।
कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में शमशेर सिंह (21वां मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (59वां मिनट) ने आकाशदीप ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए मैच के 45वें मिनट में एक शानदार मैदानी गोल कर भारत को बचाया। वहीं टीम की जीत मैच के 59वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पक्की कर दी। उन्होंने पेनाल्टी के जरिए भारत के लिए चौथा और अपना पहला गोल दागा।
आकाशदीप सिंह को प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आकाशदीप सिंह को प्लेयर ऑफ़ थे मैच का पुरस्कार दिया गया। भारत को पूल-डी में पहला स्थान हासिल करने के लिये कम से कम आठ गोल के अंतर से जीतने की जरूरत थी हालांकि मेजबान टीम यहां वैसी आक्रामकता नहीं दिखा सकी।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने इससे पहले पूल डी के मैच में स्पेन को 4-0 से हराया। उसका गोल अंतर प्लस नौ भारत के चार की तुलना में बेहतर रहा। जब दोनों टीमों के समान अंक हों और दोनों ने समान मैच जीते हों तो रैंकिंग का फैसला गोल अंतर से होता है। भारत रविवार को अपने ‘क्रॉस-ओवर’ (एक ग्रुप की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम दूसरे ग्रुप की तीसरे नंबर की टीम से भिड़े) मैच पूल सी में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम (न्यूजीलैंड) से भिड़ेगा। इंग्लैंड की टीम 25 जनवरी को पूल ए की दूसरे और पूल बी की तीसरे स्थान की टीम के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेगी। पूल ए और पूल बी के अंतिम दौर के मैच राउरकेला में शुक्रवार को खेले जायेंगे।
Comments