पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़ थामेंगे BJP का दामन एलन मस्क का भारत दौरा फिलहाल टला, 21-22 अप्रैल को आने वाले थे टेस्ला के सीईओ ओडिशा नाव हादसे में 4 की डूबकर मौत, रेस्क्यू टीमें 7 लापता लोगों की कर रहीं खोज आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बैतूल: ट्रक की टक्कर से पलटी सुरक्षाकर्मियों से भरी बस, चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे थे जवान केरल में त्रिशूर पूरम उत्सव का जश्न, लोगों ने की आतिशबाजी पाकिस्तान को बड़ा झटका, अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए आपूर्ति करने वाली 4 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के बेंगलुरु और चिक्काबल्लापुरा में करेंगे जनसभा को संबोधित अमेरिका के ग्रीनबेल्ट स्थित पार्क में गोलीबारी, हाईस्कूल के पांच छात्र घायल आज महाराष्ट्र में नांदेड़ और परभणी में पीएम मोदी की रैली, करेंगे जनसभा को संबोधित कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 20 अप्रैल को भागलपुर में करेंगे रैली प्रियंका गांधी आज 20 अप्रैल को करेंगी केरल का दौरा IPL 2024: लखनऊ ने घरेलू मैदान में चेन्नई को हराया पहले चरण में रात 9 बजे तक 62.37% वोटिंग, 102 सीटों पर हुआ चुनाव ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
‘मैं हूं मिडिल क्लास का व्यक्ति, नहीं खरीद सकता आपकी कार..!’ मर्सिडीज बेंज की ई कार की लांचिंग पर कहा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने

ऑटोमोबाइल

‘मैं हूं मिडिल क्लास का व्यक्ति, नहीं खरीद सकता आपकी कार..!’ मर्सिडीज बेंज की ई कार की लांचिंग पर कहा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने

ऑटोमोबाइल//Maharashtra/Pune :

मर्सिडीज बेंज ने पुणे के चाकन में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में भारत में असेंबल की गई पहली कार ईएक्यूएस 580 4मैटिक ईवी को लांच किया। इस कार की लांचिंग के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित थे और उन्होंने इस मौके पर अपने विशिष्ट अंदाज में कहा कि इस नई कार की वर्तमान मूल्य पर तो वे भी भी इस लक्जरी कार को खरीदना वहन नहीं कर सकते।

गडकरी ने कहा कि जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज को भारत में अधिकाधिक कारें तैयार करने का आग्रह किया ताकि भारत में मध्यम वर्गीय (मिडिल क्लास) लोग इसे खरीद सकें। उन्होंने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का एक बड़ा बाजार है और दिनोंदिन यह बड़ा होता जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘इन कारों की लागत तभी घटेगी, जब आप इसका उत्पादन बढ़ाएंगे। हम मिडिल क्लास के लोग हैं, यहां तक ​​कि मैं भी आपकी कार नहीं खरीद सकता।’

उल्लेखनीय है कि मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक कार ईएक्यूएस 580 4मैटिक ईवी (EQS 580 4MATIC EV) की कीमत 1.55 करोड़ रुपये है। मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार एसयूवी ईक्यूसी ( SUV EQC) अक्टूबर 2020 में लॉन्च की थी। यह पूर्ण रूप से आयातित कार है और इसकी कीमत 1.07 करोड़ रुपये है।

You can share this post!

author

राकेश रंजन

By News Thikhana

Comments

Leave Comments