यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात
राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के देश विरोधी बयान से गर्माया राजनीतिक माहौल, भाजपा ने कहा कि राजनेता के विशेशाधिकार छोड़ो और पाकिस्तान चले जाओ

राजनीति

राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के देश विरोधी बयान से गर्माया राजनीतिक माहौल, भाजपा ने कहा कि राजनेता के विशेशाधिकार छोड़ो और पाकिस्तान चले जाओ

राजनीति//Bihar/Patna :

राष्ट्रीय जनता दल (राजद)  नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भारत के माहौल को लेकर देश विरोधी टिपण्णी की जिससे सोशल मीडिया पर राजनैतिक माहौल गरमा गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिद्दीकी कहते हैं कि मैं देश के माहौल को उजागर करने के लिए एक व्यक्तिगत उदाहरण देना चाहता हूं। उन्होंने कहास  मेरा एक बेटा है जो हार्वर्ड में पढ़ रहा है और एक बेटी है जिसके पास लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डिग्री है। मैंने उन्हें विदेशों में नौकरी खोजने और यदि संभव हो तो वहां की नागरिकता लेने को कहा है।

भाजपा नेता ने की माफ़ी की मांग 
अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस बयान पर बिहार भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी है। बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने सिद्दीकी के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सिद्दीकी की टिप्पणी भारत विरोधी है। अगर वह इतना दबा हुआ महसूस कर रहे हैं, तो उन्हें एक राजनीतिक नेता के रूप में यहां मिलने वाले विशेषाधिकारों को छोड़ देना चाहिए और पाकिस्तान चले जाना चाहिए।

जदयू ने किया समर्थन 
अब्दुल बारी सिद्दीकी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय महासचिव हैं। भाजपा नेता ने कहा, “सिद्दीकी राजद प्रमुख लालू प्रसाद के करीबी सहयोगी हैं और उनकी बातें उनकी पार्टी की मुस्लिम तुष्टिकरण की संस्कृति को दर्शाती हैं।” उधर, जनता दल यूनाइटेड ने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान का समर्थन किया है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments