पूर्व क्रिकेटर इफान पठान की पत्नी हिजाब में रहती हैं, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया
स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Gujarat/Ahemdabad :
पिछले दिनों सानिया मिर्ज़ा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर एक विदाई पार्टी की मेजबानी की। जिसमें ग्लैमर और क्रिकेट जगत की कुछ हाई-प्रोफाइल हस्तियों ने भाग लिया। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी अपने परिवार के साथ पहुंचे। इवेंट में अपनी पत्नी सफा बेग का चेहरा छिपाने के लिए क्रिकेटर को बेरहमी से ट्रोल किया गया।
फ्लोर लेंथ ड्रेस में भी लग रही थी स्टनिंग
इस समरोह में इरफान अपनी पत्नी सफा बेग और दोनों बेटों के साथ पहुंचे थे। सफा पूरी बाजू की फ्लोर-लेंथ ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही थीं और उन्होंने अपने सिर और चेहरे को दुपट्टे और मास्क से ढंक रखा था। हालाकि, उनका ढंका हुआ लुक नेटिज़न्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने क्रिकेटर को अपनी पत्नी का चेहरा छिपाने के लिए ट्रोल किया।
' खतरे में पत्नी '
जहां एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “वाइफ का चेहरा तो दिखाओ” दूसरे ने कमेंट किया- “ये कैसे लोग हैं यार वाइफ को ऐसे रखरे जैसे पता नी कोई उठा ले जायगा फेस तक नी दिखारे।” इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा – “शादी से पहले मॉडल थी अब देखो ”
कुछ ने किया सपोर्ट
हालांकि, कुछ लोग इरफान पठान के सपोर्ट में भी हैं। एक यूजर ने कहा, घटिया सोच के लोगों, ये उनकी जिंदगी है। अभी यहां उर्फी होती तो कहते कि इसको कपड़ा पहनना नहीं आता। कोई फुल ड्रेस पहने तो भी दिक्कत। एक और शख्स ने कहा- आजकल सेलेब्रिटी ने जो नंगापन मचा रखा है, उससे तो ये बहुत अच्छा है। अब मास्क से क्या दिक्कत है। जिन्हें पहनना है, ये उनकी च्वॉइस है।
बता दें कि इरफान पठान की बीवी सफा बेग हमेशा हिजाब में रहती हैं। उन्होंने कभी अपना चेहरा नहीं दिखाया। सफा बेग 29 साल की हैं। उनका जन्म 28 फरवरी, 1994 को हुआ था। इरफान की पत्नी सफा सऊदी अरब के जेद्दा की रहने वाली हैं। इरफान से उनकी पहली मुलाकात 2014 में हुई थी। इसके बाद 4 फरवरी, 2016 को दोनों ने निकाह कर लिया।
Comments