राजनीति//Delhi/New Delhi :
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी से माफी की मांग की तो दूसरी तरफ विपक्ष ने भी अडाणी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर नारेबाजी की। हंगामा देख दोनों सदनों को सोमवार के लिए स्थगित कर दिया गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर आज जमकर हमला बोला
आज भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की भेंट चढ़ गई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर आज जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल को एंटी नेशनल बताया है और कहा कि वे राष्ट्रविरोधी टूलकिट का एक हिस्सा बन गए हैं।
राहुल गांधी से ये पूछ डाला पत्रकारों ने
राहुल गांधी जैसे ही लोकसभा में पहुंचे तो कई पत्रकारों द्वारा उनसे जे पी नड्डा के सवालों के जवाब मांगे गए। पत्रकारों ने राहुल से पूछा, 'राहुल जी क्या आप एंटी नेशनल हैं, जेपी नड्डा ने आपके बारे में यह सब बातें कही है। हालांकि, राहुल ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी। स्मृति इरानी, किरेन रिजिजू समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने राहुल गाँधी पर हमला बोला है। किरेन रिजिजू ने कहा, ‘देश में जो आदमी सबसे ज्यादा बोलता है और दिन रात सरकार की आलोचना करता है, वह बाहर जाकर कहता है कि देश में बोलने की आजादी नहीं है।’
कल की थी पत्रकार वार्ता
"अब भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और अमेरिका-यूरोप जैसे देश इसे चुपचाप देख रहे हैं।" इस बयान के चलते भाजपा सांसद लगातार मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी को सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए। लंदन में दिए अपने इस बयान को लेकर बुरी तरह घिरे राहुल गांधी ने सफाई में का एक पत्रकार वार्ता कर कहा था कि भारत के खिलाफ मैंने कोई भाषण नहीं दिया। "माफ़ी मांगों राहुल गांधी " की मांग के बीच राहुल गाँधी ने कहा कि मैंने कोई भारत विरोधी स्पीच नहीं दी है। इसके अलावा राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मुझे मौका मिला तो मैं सदन में जवाब दूंगा।
अडाणी मुद्दे से बचने का बहाना है : खड़गे
कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के भाषण में माफी मांगने जैसा कुछ भी नहीं है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी तो चीन, दक्षिण कोरिया जैसे देशों में जाकर भारत का अपमान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अडाणी के मसले पर सवाल से बचने के लिए भाजपा यह मुद्दा बना रही है।
लंदन में दिए भाषण को लेकर भाजपा लगातार राहुल गांधी पर हमला बोल रही है। बीते चार दिनों से इस मसले पर संसद का कामकाज ठप है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही ठप हो गई। भाजपा सांसद राहुल गांधी की माफी की मांग पर हंगामा करते रहे, इसके चलते सदन को स्थगित करना पड़ा।
Anand Agnihotri, Mar-18-2023
Nice description