10वीं व 12वीं के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन अब मनरेगा मजदूरों को मिलेगा ज्यादा पैसा, मजदूरी दर में बढ़ोतरी Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि सायं 06:56 बजे तक यानी गुरुवार 28 मार्च 2024
राजस्थानः अगले चौबीस घंटों तक जारी रहेगी शीतलहर, दो दिनों में  मावठ की पूरी संभावना

मौसम

राजस्थानः अगले चौबीस घंटों तक जारी रहेगी शीतलहर, दो दिनों में मावठ की पूरी संभावना

मौसम//Rajasthan/Jaipur :

राजस्थान में शीतलहर आज भी जारी है और मौसम फिलहाल ठंडा बना हुआ है। आगे कैसी रहेगी राजस्थान की सर्दी..? चमकीली धूप खिलेगी या बादल छाए रहेंगे? हवाएं ठंडी होंगी या गर्म ? बारिश के क्या होंगे असार..? जानिए राजस्थान के अलग-अलग शहरों के हाल, मौसम अपडेट के साथ.. 

 

शीतलहर का कहर राजस्थान में थमा नहीं है। आज चूरू व सीकर जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। चुरु में पारा माइनस 0.5 डिग्री और फतेहपुर सीकर में 2.3 तक चला गया। बीकानेर 1.9, पिलानी 2.7, संगरिया हनुमानगढ़ 2.0, करौली 2.0 डिग्री, फलौदी 2.8 डिग्री, टोंक वनस्थली 3.8 डिग्री तथा शेष अधिकांश स्थानों पर तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है।

राजस्थान में मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक आरएस शर्मा का कहना है कि शीतलहर का यह दौर आगामी 24 घंटों तक जारी रहने की सम्भावना है। 28 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की सम्भावना है।

शर्मा का कहना है कि 28 जनवरी को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की प्रबल संभावना है। इसके असर से 28 जनवरी को दोपहर बाद से ही राज्य के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 29 जनवरी को दक्षिण पश्चिम राजस्थान को छोड़कर अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। अधिकाांश भागों में  इस विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने की प्रबल होने की संभावना है। फिर,  30 जनवरी को केवल उत्तरी व उत्तर- पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों के जारी रहने की सॊभावना है।
इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसका अर्थ है एक से दो दिनों में राजस्थान में मावठ देख सकते हैं।


 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments