माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
‘36 टुकड़ों की बात करने वाला अरेस्ट’, श्रद्धा केस में आफताब का समर्थन कर फंसा विकास

क्राइम

‘36 टुकड़ों की बात करने वाला अरेस्ट’, श्रद्धा केस में आफताब का समर्थन कर फंसा विकास

क्राइम //Delhi/New Delhi :

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के समर्थन में बोले युवक का वीडियो वायरल होते ही यूपी पुलिस दिल्ली से उठाकर ले गई। युवक पर पहले से ही चोरी के 5 केस दर्ज हैं। 

दिल्ली में हुई श्रद्धा वॉकर की निर्मम हत्या को जायज ठहराने वाले युवक को बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) पुलिस ने धर दबोचा है। वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस की आरोपी की तलाश थी। चैौकाने वाली बात यह है कि आरोपी पर पहले से ही आर्म्स एक्ट समेत चोरी के 5 मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आया युवक जिले के मौलाबाद गांव का रहने वाला है और उसका असली नाम विकास कुमार पुत्र चोखेलाल है। जबकि वीडियो में उसने खुद को राशिद खान बताया था 
क्या बोला था आरोपी
दरअसल, पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का समर्थन करता नजर आ रहा है। तकरीबन 50 सैकेंड के वीडियो में आरोपी युवक कहता नजर आता है कि दिमाग खराब हो तो आदमी किसी के 35 की जगह 36 टुकड़े भी कर देता है। उसके लिए भी किसी के टुकड़े करना आसान है। इसके साथ ही वीडियो में वह अपना नाम राशिद खान निवासी बुलंदशहर बताता नजर आया। 
वीडियो देख धरदबोचा पुलिस ने 
इसके बाद हरकत में आई बुलंदशहर पुलिस की टीमों को आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए नयी दिल्ली रवाना किया गया क्योंकि पता चला था कि आरोपी राष्ट्रीय राजधानी में ही एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में यह विवादित बात कहता नजर आया था। हालांकि, पुलिस टीमों ने फोटो और वीडियो के आधार पर आरोपी के संभावित ठिकानों पर लोगों से पूछताछ की। इसके बाद सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे लेकर बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद पहुंची। 
झूठा नाम बताने पर दी सफाई 
आरोपी ने अपनी सफाई में कहा, ‘मैंने जब अपना असली नाम (विकास कुमार) बताया तो लोग मेरे हुलिए को देखकर झूठ समझ रहे थे और मुझे मुस्लिम समझ रहे थे इसलिए मैंने अपना नाम राशिद खान बता दिया। वैसे भी वहां पर सब लोग मुझे राशिद ही कहते थे।’ 

अब जताया पछतावा, बोला- गलती हुई 
श्रद्धा मर्डर में आरोपी आफताब के समर्थन और 35 की जगह 36 टुकड़े करने की बात को लेकर आरोपी युवक ने पछतावा जताया और कहा कि उसे नहीं पता था कि चैनल से बात करना उसके लिए मुसीबत का सबब का बन जाएगा।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments