Bhojpuri Heroine : एमएमएस हुआ लीक और तबाह हो गया इस हीरोइन का करियर,अब हैं प्रभु श्रीकृष्ण की शरण में.. मंदिर में बिताती हैं सारा वक्त..!

Bhojpuri Heroine Priyanka Pandit

मनोरंजन

Bhojpuri Heroine : एमएमएस हुआ लीक और तबाह हो गया इस हीरोइन का करियर,अब हैं प्रभु श्रीकृष्ण की शरण में.. मंदिर में बिताती हैं सारा वक्त..!

मनोरंजन/सिनेमा/Uttar Pradesh /Lucknow :

Bhojpuri Heroine प्रियंका पंडित आजकल प्रभु श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहती हैं। अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर आपको ऐसे तमाम वीडियो मिलेंगे जिनमें वे कन्हैया से बातें करती नजर आएंगी।

फिल्म इंडस्ट्री की कई अदाकारा ऐसी भी हैं, जो ग्लैमर की दुनिया को छोड़ अध्यात्म से जुड़ चुकी हैं। अन्नु अग्रवाल, सना खान और जायरा वसीम जैसे कई चेहरे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक बड़ी पहचान बनाई लेकिन बाद में उन्होंने नकली चमक-दमक की दुनिया को छोड़कर ईश्वर की आस्था में जाना मुनासिब समझा। आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस से रूबरू करा रहे हैं, जो कभी रीजनल सिनेमा का जाना-माना चेहरा थीं, लेकिन अब वे श्रीकृष्ण की शरण में हैं।
दरअसल, हम भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित के बारे में बात कर रहे हैं, जो आजकल श्री कृष्ण की भक्ति में लीन रहती हैं। अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर आपको ऐसे तमाम वीडियो मिलेंगे जिनमें वे कन्हैया से बातें करती नजर आएंगी।
प्रियंका आए दिन प्रशंसकों के साथ अपनी तस्वीरें और डांस वीडियो साझा करती हैं। वे वृंदावन में ज्यादा वक्त बिताती हैं और जब भी मौका मिलता है, राधा रानी के दर्शन करने के लिए जाती हैं। अभिनेत्री श्रीकृष्ण को अपना सबसे क्लोज फ्रेंड मानती हैं। उन्होंने ये तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मेरे प्यारे सखा, आपने मेरा जीवन बदल दिया। क्या कहूं आपको आप मेरे सब कुछ हो। आपको सब पता है। भक्ति में आगे लेके जाए बस यही आपसे मांगती हूं।’
अभिनेत्री अब पूरी तरह से श्रीकृष्ण की भक्ति में डूब चुकी हैं और उनके वीडियो देख साफ जाहिर होता है कि अब उन्हें सांसरिक मोहमाया से ज्यादा मतलब नहीं है। वे दिन-रात श्रीकृष्ण की जाप करती हैं और उन्हीं के साथ घूमती-फिरती हैं। आपको बता दें कि प्रियंका का नाम एमएस लीक में भी आया और तब उन्हें बदनामी झेलनी पड़ी। एक बार फिर अभिनेत्री इसी बीच एमएमएस लीक कांड को लेकर चर्चा में हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने एमएमएस लीक कांड पर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेत्री का पिछले साल एक्ट्रेस का एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तभी से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब लंबे वक्त बाद उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक्ट्रेस का दावा है कि किसी ने सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए उन वीडियो में उनका नाम जोड़ दिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा, ‘मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। प्रियंका पंडित ने खुलासा किया कि उनका करियर बर्बाद हो गया है।’ अब अभिनेत्री ने कानूनी एक्शन लिया है और पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। प्रियंका ने चुप्पी तोड़ी और साफ कहा कि वायरल वीडियो में वो नहीं हैं, बल्कि किसी ने उनकी छवि खराब करने के लिए ही ऐसा किया है।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments