टिकट न मिलने से नाराज़ होकर ज़हर खाने वाले MDMK पार्टी के सांसद की हुई मृत्यु कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा कोर्ट में सुनवाई से पहले बोले अरविंद केजरीवाल- ये राजनीतिक षडयंत्र है ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना पीलीभीत की जनता से कहा -मैं सेवा के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार Mp वरुण गांधी ने लिखा पीलीभीत जनता के नाम आखिरी पत्र 10वीं व 12वीं के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन अब मनरेगा मजदूरों को मिलेगा ज्यादा पैसा, मजदूरी दर में बढ़ोतरी Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि सायं 06:56 बजे तक यानी गुरुवार 28 मार्च 2024
 Bageshwar Dham News : ‘ना मैं संत हूं, ना कोई समस्या दूर करने का दावा करता हूं’...बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने दी आरोपों पर सफाई 

Bageshwar Dham News

धर्म

Bageshwar Dham News : ‘ना मैं संत हूं, ना कोई समस्या दूर करने का दावा करता हूं’...बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने दी आरोपों पर सफाई 

धर्म//Madhya Pradesh/Indore :

Bageshwar Dham News : बागेश्वर धाम के युवा महंत और कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने उनके खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों पर कहा कि वह नागपुर से नहीं भागे। उन्होंने सवाल किया कि जब मैंने दरबार लगाया था तब कोई शिकायत लेकर क्यों नहीं आया। वह अंधविश्वास नहीं फैला रहे हैं।

Bageshwar Dham News : बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर कथावाचक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हम अंधविश्वास नहीं फैला रहे। हम इस बात का दावा नहीं करते कि हम कोई समस्या दूर कर रहे हैं। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं भगवान हूं। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अनुच्छेद-25 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार है और उसी के तहत वह धर्म का प्रचार करते हैं. इसके बाद कथावाचक ने गुस्साते हुए कहा- मैं संविधान को मानने वाला व्यक्ति हूं। अगर हनुमान भक्ति करना गुनाह है तो सभी हनुमान भक्तों पर एफआईआर होनी चाहिए, फिर सोच लो ये लोग तुम्हारा चेहरा कैसे लाल करते हैं।
गौरतलब है कि dheerendra shastri पर आरोप लगते रहते हैं कि वे संत होकर अभद्र भाषा बोलते हैं। इस पर बाबा ने कहा कि वे संत ही नहीं हैं तो फिर अभद्रता कैसी? उन्होंने कहा कि हमारा डिस्क्लेमर है कि हम कोई संत नहीं हैं। धीरेंद्र शास्त्री मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम में कथा वाचन करते हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में उनका प्रभाव है। 
यह है मामला
dheerendra shastri की महाराष्ट्र के नागपुर में ‘श्रीराम चरित्र-चर्चा’ का आयोजन हुआ था। अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जादू-टोने और अंधश्रद्धा फैलाने का आरोप लगाया था। समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने कहा था कि ‘दिव्य दरबार’ और ‘प्रेत दरबार’ की आड़ में जादू-टोना को बढ़ावा दिया जा रहा है।

 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments