लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु में सुबह 9 बजे तक 12.55 प्रतिशत मतदान ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव इजरायल के हमले के बाद ईरान के हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स रद्द राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर में डाला वोट अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदान छिंदवाड़ा: कांग्रेस नेता और MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट ईरान के इस्फ़हान के पास सुनाई दी विस्फोटों की आवाज, पश्चिमी इलाके में कई फ्लाइट्स डायवर्ट इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज तमिलनाडु: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम में मृत मिला CRPF का जवान नागपुर: RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती है...' 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू पटना: राहुल गांधी आज बिहार में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित अहमदाबाद में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दाखिल करेंगे नामांकन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट करेगी सुनवाई पीएम नरेंद्र मोदी आज अमरोहा, दमोह और वर्धा में करेंगे रैलियों को संबोधित केन्या में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रक्षा प्रमुख भी थे सवार इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रात 08:04 बजे तक यानी शुक्रवार 19 अप्रेल 2024
Makar Rashifal 2023 : स्वास्थ्य, धन संचय में सुधार, वाणी पर संयम रखें, वर्ष के मध्य में पदोन्नति के योग

Makar Rashifal 2023

वार्षिक राशिफल 2024

Makar Rashifal 2023 : स्वास्थ्य, धन संचय में सुधार, वाणी पर संयम रखें, वर्ष के मध्य में पदोन्नति के योग

वार्षिक राशिफल 2024//Rajasthan/Jaipur :

Makar Rashifal 2023 : अंग्रेजी नववर्ष 2023 शुरू होने में अब चंद दिन ही शेष रह गये हैं। न्यूजठिकाना परिवार की मनोकामना है कि नया वर्ष सभी के जीवन में शुभता लेकर आए। सभी की यह जानने को लेकर जिज्ञासा रहती है कि आने वाला नया साल उनके लिए कैसा रहने वाला है। सभी राशियों के जातकों विशेषरूप से न्यूजठिकाना के पाठकों की इस जिज्ञासा का निवारण कर रहे हैं प्रख्यात ज्योतिषी विष्णुजी..

वर्ष 2023 में विभिन्न ग्रहों के गोचर के आधार पर यह Makar Rashifal 2023 तैयार किया गया है। हालांकि यह भविष्यवाणी एक समूह विशेष के लिए संभावित परिणामों को प्रदर्शित करता है लेकिन व्यक्ति विशेष के लिए उसकी कुंडली का विस्तृत अध्ययन कर कुंडली विशेष में ग्रहों की स्थिति के अनुसार बदलाव अपेक्षित है।

Makar Rashifal 2023 :- जनवरी के महीने में ग्रहों का गोचर मुख्य रूप से स्वामी शनि महाराज का द्वितीय स्थान में गोचर आपके जीवन में अच्छे बदलाव लाएगा l स्वास्थ्य, धन संचय एवं आमदनी में महत्वपूर्ण सुधार अपेक्षित है l साथ ही सलाह दी जाती है कि अपनी वाणी पर संयम रखें l

फरवरी का महीना Makar Rashifal वालों को एक नयी सोच एवं ऊर्जा के साथ आएगा l कार्यक्षेत्र में से कर्मियों के सहयोग एवं आपकी मेहनत से आपका कद ऊंचा होगा l अगर किसी वाहन की खरीदारी का विचार लंबे समय से आपके दिमाग में है तो इस समय वाहन खरीदने का यह सही समय है l कुल मिलाकर यह महीना उत्साह एवं मौज मस्ती का है l

मार्च का महीना Makar Rashifal वालों के परिवार में निकटता लाने एवं खुशियों के रंग भरने वाला है। लंबे समय से किसी तरह की खरीदारी करना चाह रहे थे जोकि इसी वजह से ना हो सकी तो यह समय नई खरीदारी एवं खर्चे के लिए उपयुक्त है l अप्रैल महीने में चतुर्थ भाव में पहले से स्थित राहु के साथ गुरु महाराज के गोचर के स्वरूप पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहने के आसार हैं l माताजी की स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें l साथ ही आप अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहें विशेषकर ह्रदय एवं वक्षस्थल से संबंधित बीमारियों से पीड़ित जातकों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

मई के महीने में नौकरी में पदोन्नति मिलने की संभावना बनेगी। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। विदेश यात्रा की संभावना बन सकती है। पढ़ाई के लिए विदेश जाने का सपना सच हो सकता है।

जून के महीने में दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ने की संभावना रहेगी। जीवनसाथी के साथ खरीदारी करने में व्यस्त रहेंगे। घर में कोई फंक्शन आयोजित हो सकता है। व्यापार में उन्नति होगी। कुछ नये लोगों से व्यवसायिक साझेदारी हो सकती है।

जुलाई का महीना Makar Rashifal वालों को कुछ हद तक नकारात्मक परिणाम देने वाला होगा l इस समय आपके द्वारा गुप्त रूप से की जाने वाली गतिविधियां नकारात्मक परिस्थितियां पैदा कर सकती है l जेब से लगातार धन का निकलना, किसी भी काम में मन न लगना एवं प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है l इसके साथ ही अपने मान सम्मान का विशेष ध्यान रखें l

अगस्त और सितंबर महीने में अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सजग रहें एवं किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें l ससुराल पक्ष में सभी का सम्मान करें एवं उन्हें किसी भी तरह की मदद करने के लिए तैयार रहें l इस समय किसी भी तरह का बड़ा निर्णय लेने से बचें l

अक्टूबर का महीना Makar Rashi वालों को सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा एवं इस समय भाग्य अभी आपके साथ खड़ा नजर आएगा l विदेश गमन, नया वाहन एवं घर खरीदने के लिए उत्तम समय है l इस महीने पहले से चली आ रही दिक्कतें स्वतः ही दूर हो जाएगी l

नवंबर और दिसंबर के महीने Makar Rashi वालों को उत्तम प्रगति प्रदान करेंगे। इस दौरान आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने काम के कारण जाने जाएंगे। आपको अपने वरिष्ठ सहकर्मियों से प्रशंसा भी प्राप्त होगी। घर-परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी। घर में शुभ कार्य होंगे। प्रेम संबंध भी मजबूत होंगे। रोमांस की बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी से निकटता बढ़ेगी। व्यापार में भी सफलता के योग बनेंगे।

You can share this post!

author

VIshnu Ji

By News Thikhana

Comments

Leave Comments