माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
'राजस्थान में बीजेपी वालों को घुसने लायक नहीं छोड़ूंगा, पहलवान बेटियों का बदला लेंगे..! '  सत्यपाल मालिक की केंद्र को ललकार 

'राजस्थान में बीजेपी वालों को घुसने लायक नहीं छोड़ूंगा, पहलवान बेटियों का बदला लेंगे,' :सत्यपाल मलिक

राजनीति

'राजस्थान में बीजेपी वालों को घुसने लायक नहीं छोड़ूंगा, पहलवान बेटियों का बदला लेंगे..! ' सत्यपाल मालिक की केंद्र को ललकार 

राजनीति//Haryana/Chandigarh :

एक तरफ जब बजरंग पूनिया,साक्षी मालिक आदि पहलवान अपनी रेलवे नौकरी  की ड्यूटी पर वापिस लौट गए हैं ,तब जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक उनके शोषण के नाम पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने मैदान में आ गए। मोदी सरकार से छत्तीस का आंकड़ा दिखा चुके सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेने वाले पहलवानों के समर्थन में उतर आए हैं।

हरियाणा के गोहाना में सर्व समाज द्वारा पहलवानों के समर्थन में आयोजित एक सभा में मलिक ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश-दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवान खिलाड़ियों की स्थिति  देखकर खून खौल रहा था। उनके साथ जो हुआ है,वो आप लोगों ने भी देखा होगा। जिस तरीके से दिल्ली में महिला पहलवानों को घसीटा गया, उसे देखकर मन करता था, कुछ ना कुछ किया जााए। जिस तरह से इन्होंने महिला पहलवानों को घसीटा, उसी तरह 2024 में इस सरकार को भी घसीट‌ना होगा। 

 सत्यपाल मालिक राजस्थान के चुनाव से करेंगे राजनैतिक सफर का आगाज़

सत्यपाल मलिक ने कहा- लोकतांत्रिक व्यवस्था में रहने की वजह से इनका हिसाब भी उसी तरीके से करना होगा। वे ना केवल बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह को उसके पद से हटाएंगे, बल्कि जो सरकार उनका समर्थन कर रही है, उसे भी लोकसभा चुनाव 2024 में 100% हटाने का काम करेंगे। मैं तो यहां के बाद सीधे राजस्थान के चुनावी समर में कूद जाऊंगा। इस साल आखिर में वहां विधानसभा चुनाव है। सत्यपाल ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि अगर ये राजस्थान में चुनाव हार गए तो बीजेपी के लोग ही इन्हें हटा देंगे। सत्ताधारी पार्टी (बीजेपी) को यह नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता आती है और चली जाती है। देश को ऐसे संकट में मत डालो कि इसे पटरी पर लाना संभव न हो।

'पहलवानों को राजस्थान आने का न्योता दिया 
सत्यपाल मलिक ने कहा, मैं पहलवान भाइयों से भी कहूंगा, वो एक दो दिन के लिए ही सही लेकिन जरूर आएं। वहां की जनता पहलवान भाइयों का समर्थन करने के लिए तैयार खड़ी है। राजस्थान से मेरे पास कई दिन से फोन आ रहे हैं। एमएलए, जयपुर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष और कई लोग के लगातार कह रहे हैं, पहलवान भाइयों को राजस्थान लेकर आइए, हम उन्हें राजस्थान में घुमाएंगे। अब ये तो इनके ऊपर है कि ये जो भी फैसला करेंगे, हम साथ देंगे। मैं खुद वहां जाऊंगा। राजस्थान में बीजेपी वालों को घुसने लायक नहीं छोड़ूंगा। ये चुनाव जीतने की बात तो ये छोड़ दें। इनको गांव-गांव में घसीटा जाएगा। गांव-गांव में इनकी दुर्गति होगी। लोग इनसे अपनी बेटियों का बदला लेंगे। 
 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments