आईपीएल 2024ः सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 25 रनों से हराया. एसआरएच ने आरसीबी को 288 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन आरसीबी 162 रन ही बना सकी राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में होंगे औपचारिक कार्यक्रम इस बार ना आषाढ़ सूखा रहेगा और ना ही सावन-भादों...मौसम विभाग के अनुसार पूरे भारत में जमकर बरसेंगे मेघ, सामान्य अधिक होगी बरसात आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्ठमी तिथि दोपहर 01:24 बजे तक यानी मंगलवार 16 अप्रेल 2024, आज नवरात्रि के आठवें दिन किया जाएगा मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां महागौरी का पूजन
'खेलों में रहोगे हिट, तो बनोगे  सुपरहिट ' जयपुर महाखेल का समापन ,पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा किया खिलाड़ियों  को संबोधित

स्पोर्ट्स

'खेलों में रहोगे हिट, तो बनोगे सुपरहिट ' जयपुर महाखेल का समापन ,पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा किया खिलाड़ियों को संबोधित

स्पोर्ट्स//Rajasthan/Jaipur :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर महाखेल महोत्सव के फाइनल मुकाबले के दौरान समापन समारोह को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों से कहा, देश में खेल आयोजनों और खेल महाकुंभ के चलते दौरों की परम्पराओं से देश की खेल संस्कृति में बड़ा बदलाव आएगा। इस वीर भूमि के बच्चे अपने शौर्य से युद्ध के मैदान को खेल मैदान में बदल देते हैं।उन्होॆंने कहा, खेलों में हिट रहोगे, तभी सुपरहिट बनोगे। 

 

राजस्थान की राजधानी में जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 'जयपुर महाखेल' का आयोजन किया है। 'जयपुर महाखेल' (मेगा स्पोर्ट) इस साल कबड्डी प्रतियोगिता पर हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए कहा, देश में शुरू हुआ खेल आयोजनों और खेल महाकुंभ का सिलसिला एक बड़े बदलाव का परिचायक है। खेल के मैदान से कभी कोई खिलाड़ी खाली हाथ नहीं लौटा है। आज के इस समारोह में कई ऐसे चेहरे मौजूद हैं जिन्होंने खेलों के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है।''

"इंटरनेशनल मिलेट ईयर 2023" पर की राजस्थान के ज्वार बाजरे की चर्चा 

पीएम मोदी ने कहा, ''भारत के प्रस्ताव पर यूनाइटेड नेशंस वर्ष 2023 को इंटरनेशनल मिलेट ईयर के तौर पर मना रहा है। राजस्थान तो मिलेट्स यानी मोटे अनाजों की श्रीअन्न की बेहद समृद्ध परंपरा का घर ही है। राजस्थान का श्री अन्न-बाजरा और श्री अन्न-ज्वार यहां की पहचान है।''

जोश और शौर्य की धरती राजस्थान

पीएम मोदी ने कहा, ''राजस्थान की धरती तो अपने युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है। इतिहास गवाह है, इस वीर धरा की सन्तानें रणभूमि को भी अपने शौर्य से खेल का मैदान बना देती हैं इसलिए अतीत से लेकर आज तक जब भी देश की रक्षा की बात आती है तो राजस्थान के युवा आगे खड़े होते हैं।''

टॉप्स स्कीम से खिलाडियों को लाभ 

पीएम मोदी ने कहा, ''ओलंपिक जैसी बड़ी वैश्विक प्रतियोगिताओं में भी अब सरकार पूरी शक्ति से अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ी रहती है। TOPS जैसी स्कीम के जरिए वर्षों पहले से खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं।''

गौरतलब है कि जयपुर महाखेल का आयोजन, जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा 2017 से जयपुर में किया जा रहा है। जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के महाखेल का आयोजन, जयपुर के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करता है और उन्हें खेल को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित भी करता है।

 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments