ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
आखिरकार, पाकिस्तान के बन्नू कैंट में छुड़ाए गए बंधक, 33 तालिबानी मारे गए

क्राइम

आखिरकार, पाकिस्तान के बन्नू कैंट में छुड़ाए गए बंधक, 33 तालिबानी मारे गए

क्राइम ///Islamabad :

इस दौरान दो फौजियों की भी मौत हुई है और एक अफसर समेत 15 लोग जख्मी हुए हैं। इस दौरान तमाम बंधकों को रिहा करा लिया गया।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बताया है कि खैबर पख्तूनख्वा के जिले बन्नू में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के दफतर में कर्मचारियों को बंधक बनाने वाले सभी चरमपंथियों को मार दिया गया है। इस दौरान दो फौजियों की भी मौत हुई है और एक अफसर समेत 15 लोग जख्मी हुए हैं। इस दौरान तमाम बंधकों को रिहा करा लिया गया।
उन्होंने बताया है कि ‘बन्नू में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के कंपाउंड में 33 चरमपंथी थे। उनमें से एक चरमपंथी ने टॉयलेट जाते वक्त वहां के एक कर्मचारी के सिर पर ईंट मारकर बाकी लोगों को भी बंधक बना लिया।’ ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘मंगलवार साढ़े 12 बजे काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने ऑपरेशन शुरू किया। तमाम चरमपंथी इस ऑपरेशन में मारे गए हैं और आज ढाई बजे काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट का कंपाउंड क्लियर कर दिया गया है।’
यह था मामला
दरअसल इस काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट के पुलिस स्टेशन में एक गिरफतार किए गए तालिबान मिलिटेंट को रखा गया था। रविवार को इस मिलिटेंट ने पुलिस से एके-47 असॉल्ट राइफल छीनी और अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उसके बाद मिलिटेंट ने थाने में बंद कुछ अन्य चरमपंथियों को रिहा कर दिया। सब रिहा हुए चरमपंथियों ने मिलकर सारे कंपाउंड को अपने कब्जे में ले लिया। चरमपंथियों ने कई पुलिसकर्मियों को भी बंधक बनाया था।
तीन दिन तक चला बंधक संकट
बंधक संकट के बाद बन्नू में हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे। पुलिस और सुरक्षाबलों ने सारे कंपाउंड की घेराबंदी कर दी थी। लोगों को घर से बाहर न निकलने की सखत हिदायत दी गई थी।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments