ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
राजस्थान के 3300 युवाओं को सब्सिडी पर मिल सकेगा लोडिंग वाहन

बिजनेस

राजस्थान के 3300 युवाओं को सब्सिडी पर मिल सकेगा लोडिंग वाहन

बिजनेस//Rajasthan/Jaipur :

उद्योग मंत्री ने लॉन्च की ‘मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना ’

राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने गुरुवार को उद्योग भवन स्थित बीआईपी बोर्ड रूम में ‘मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना’ को लैपटॉप पर बटन दबाकर लॉन्च किया। उद्योग मंत्री ने बताया कि योजना के तहत प्रदेश के 3300 व्यक्तियों को ‘‘पहले आओ-पहले पाओं’’ के आधार पर 15 लाख रुपये तक के लघु वाणिज्यिक वाहन (स्मॉल कमर्शियल व्हीकल) खरीदने पर वाहन की ऑन रोड कीमत का अधिकतम 10 प्रतिशत अथवा 60 हजार (दोनों में से जो भी कम) का अनुदान राज्य सरकार से तथा समकक्ष/अधिक अनुदान संबंधित वाहन निर्माता कम्पनी की ओर से दिया जाएगा। 
कौन कर सकता है आवेदन
रावत ने बताया कि योजना के तहत कोई भी राजस्थान निवासी जिसकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है, अपनी एसएसओ आईडी या वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की ओर से जांच के बाद संबंधित कंपनी को भेजा जाएगा। वहां से दस्तावेज अपलोड कर परीक्षण के लिए दोबारा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्रों को भेजा जाएगा। इसके बाद अनुदान स्वीकृत किया जाएगा। 
इन कंपनियों को माना पात्र
योजना के लिए तीन वाहन कंपनियों टाटा मोटर्स, अशोका लीलैंड और महिंद्रा एंड महिंद्रा को पात्र किया गया है। टाटा के 30, अशोका लीलैंड के 22 तथा महिंद्रा राइज के 17 वेरिएंट पर योजना लागू होगी। 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments