प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट महाराष्ट्र में BJP को अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए: नारायण राणे लोकसभा 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने PM मोदी से की मुलाकात दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई कर्नाटक: रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने को मिली सरकार की मंजूरी आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
7 किलो सोना, 60 किलो चांदी, 50 करोड़ की पॉलिसी... हलफनामे में खुला कंगना का खजाना 

राजनीति

7 किलो सोना, 60 किलो चांदी, 50 करोड़ की पॉलिसी... हलफनामे में खुला कंगना का खजाना 

राजनीति//Himachal Pradesh/Shimla :

कंगना को बॉलीवुड की क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 2006 में अनुराग बासु की फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। एक्टिंग के बाद अब कंगना ने राजनीति की राह पकड़ी है।

क्वीन, तनु वेड्स मनु से लेकर तेजस जैसी शानदार फिल्में देने वाली कंगना रनौत ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने के साथ ही अब राजनीतिक गलियारों में भी एंट्री ले ली है। मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने नॉमिनेशन फाइल करने के बाद चुनाव को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए मंडी से चुनाव लड़ने को अपने लिए गर्व बताया है।
राजनीति में आने से पहले ही उन्हें विभिन्न मुद्दों पर अपने राजनीतिक विचार रखते हुए देखा जाता रहा है और अब उन्होंने पॉलिटिक्स में एंट्री ले ली है। कंगना रनौत भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं। आइए जानते हैं उनके पास क्या-क्या है? 
करोड़ों की संपत्ति की मालकिन
देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं और चार चरणों का मतदान हो चुका है। बाकी बचे तीन चरणों के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी जारी है और इस क्रम में आज बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल की मंडी सीट से नामांकन किया। पॉलिटिक्स पर खुलकर विचार रखने वाली कंगना रनौत का जन्म भी 23 मार्च, 1987 को हिमाचल के मंडी जिले में ही हुआ था। कंगना रनौत की नेटवर्थ के बारे में बात करें, तो उनके द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में ये 90 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई गई है।
कंगना पर 17 करोड़ की देनदारी
12वीं पास बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत के पास कैश 2 लाख रुपये है और तमाम बैंक खातों, शेयरों-डिबेंचर्स और ज्वैलरी समेत अन्य को जोड़कर कुल चल संपत्ति 28,73,44,239 रुपये है। जबकि अचल संपत्ति 62,92,87,000 रुपये है। वहीं देनदारी की बात करें तो कंगना रानौत के ऊपर 17,38,00000 रुपये है। 
करोड़ों का गोल्ड-डायमंड ज्वैलरी और लग्जरी कारें 
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, कंगना रानौत के पास 6 किलो 700 ग्राम सोना और ज्वैलरी है, जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई गई है। इसके अलावा उनके पास 60 किलो चांदी है, जिसकी वैल्यू 50 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास करोड़ों की डायमंड ज्वैलरी भी मौजूद है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके अलावा कंगना को महंगी और लग्जरी कारों का भी शौक है और उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने दो कारों का जिक्र किया है। इनमें एक बीएमडबल्यू 7-सीरीज और दूसरी मर्सीडीज एसयूवी है। इन दोनों कारों की कुल कीमत 1.56 करोड़ रुपये बताई गई है।
कंगना के नाम 50 एलआईसी पॉलिसी 
कंगना रनौत की चल संपत्ति की डिटेल देखें, तो इसमें सबसे खास बात ये है कि उनके नाम पर एक दो नहीं, बल्कि 50 एलआईसी पाॅलिसी हैं और ये सभी पॉलिसी एक ही तारीख 4 जून, 2008 को खरीदी गई हैं। इसके अलावा उन्होंने शेयरों में भी निवेश किया है। मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के 9999 शेयर इनके पास हैं, जिसमें उनका टोटल कैपिटल इन्वेस्टमेंट अमाउंट 1.20 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
फिल्मों के जरिए जबरदस्त कमाई
कंगना रनौत की गिनती बॉलीवुड की सबसे अमीर और महंगी अभिनेत्रियों में की जाती है। इसका अंदाजा उनकी मैच फीस को देखकर भी लगाया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना एक फिल्म करने के लिए करीब 15 से 25 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। कंगना की अन्य सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में लम्हे, फैशन, राज 2, वन्स अपाॅन ए टाइम इन मुंबई, मणिकर्णिका और पंगा शामिल हैं, जिन्होंने फैंस के बीच उन्हें अलग पहचान दिलाई है।
विज्ञापनों के जरिए भी मोटी कमाई 
एक ओर जहां कंगना की नेटवर्थ में बड़ा हिस्सा फिल्मों में एक्टिंग के जरिए होने वाली आय का है, तो वहीं दूसरी ओर ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स के जरिए भी उनकी मोटी कमाई होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना एक ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए 3-3.5 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। इसके अलाना उनकी कमाई के अन्य जरियों में और चीज का अहम रोल है। दरअसल, अभिनेत्रों के साथ ही कंगना एक निर्देशक और फिल्म निर्माता भी हैं, इसका भी उनकी इनकम में बड़ा योगदान है। 
मुंबई से मनाली तक आलीशान घर
करोड़ों की नेटवर्थ वाली अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल के मनाली में कंगना के पास एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा, मुंबई में पांच बेडरूम का एक अपार्टमेंट हैं, जिसकी कीमत 15 से 20 करोड़ रुपये आंकी गई है। मुंबई के पाली हिल में एक बड़ा ऑफिस स्पेस भी उनके पास है, जिसकी कीमत भी करोड़ों में है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments