अमेठी: स्मृति ईरानी के साथ रोड शो करेंगे MP के सीएम मोहन यादव लखनऊ लोकसभा सीट से आज नामांकन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली: प्रगति मैदान में हुआ टनल हादसा, पुलिस सब- इंस्पेक्टर की मौत झारखंड: पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन कर्नाटक: चामराजनगर से BJP सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन वॉशिंगटन: फिलिस्तीन समर्थक प्रोटेस्ट के बीच 200 से ज्यादा लोग गिरफ्तार PM मोदी आज कर्नाटक के रायचूर में रैली को संबोधित करेंगे PM मोदी को चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराने की याचिका पर दिल्ली HC आज करेगा सुनवाई SC आज ED की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल और हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगा राजनाथ सिंह आज लखनऊ में अपना नामांकन दाखिल करेंगे, अमेठी से स्मृति ईरानी भरेंगी पर्चा छत्तीसगढ़: बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 21 घायल ECI ने आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर जे.पी.नड्डा से आज जवाब मांगा राहुल गांधी आज गुजरात के पाटन में रैली को संबोधित करेंगे आईपीएल 2024ः बेंगलुरु ने एकतरफा मुकाबले में गुजरात को 9 विकेट से हराया, विल जैक्स ने ठोका तूफानी शतक, विराट ने लगाई फिफ्टी आईपीएल 2024ः चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हराया ED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को फिर भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने का आदेश आज है विक्रम संवत् 2081 के वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि सुबह 07:56 बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी सोमवार 29 अप्रेल 2024
संयुक्त राष्ट्र में गोलान हाइट्स पर इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव आया, भारत सहित 91 देशों ने किया समर्थन

राजनीति

संयुक्त राष्ट्र में गोलान हाइट्स पर इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव आया, भारत सहित 91 देशों ने किया समर्थन

राजनीति/// :

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक प्रस्ताव का समर्थन किया है। इस प्रस्ताव में सीरिया के समर्थन की बात कही गई है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि सीरिया के गोलान हाइट्स से इजरायल अपना कब्जा हटा ले। खास बात है कि भारत ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। वहीं 8 देशों ने इसके विरोध में वोट किया। 62 देश वोटिंग से दूर रहे। बता दें कि यह वह क्षेत्र है, जिसे यहूदी राष्ट्र इजरायल ने 1967 के छह दिवसीय युद्ध में सीरिया से कब्जा लिया था। 
91 देशों ने किया समर्थन 
गोलान हाइट्स को लेकर आए प्रस्ताव पर कुल 91 देशों ने समर्थन किया है। इसमें भारत के अलावा बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल, चीन, लेबनान, ईरान, इराक और इंडोनेशिया भी हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, अमेरिका, पलाउ, माइक्रोनेशिया, इजरायल, कनाडा और मार्शल आइलैंड ने इस प्रस्ताव के विरोध में वोट किया। इस प्रस्ताव पर यूक्रेन, जापान, केन्या, पोलैंड, फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया और स्पेन जैसे 62 देशों ने इस प्रस्ताव पर वोटिंग से दूरी बना ली।
क्या है गोलान हाइट्स?
गोलान हाइट्स पश्चिमी सीरिया का एक पहाड़ी इलाका है। 5 जून 1967 को इजरायल ने इस पर अपना कब्जा कर लिया था। 6 दिनों तक चले इस युद्ध के बाद इलाके में रहने वाले ज्यादातर सीरियाई अरब लोग अपना घर छोड़कर चले गए थे। 1973 में सीरिया ने गोलान हाइट्स पर फिर कब्जे की कोशिश की लेकिन उसे निशाना हाथ लगी। 1974 के बाद से दोनों देशों में युद्ध विराम लागू कर दिया गया है। हालांकि 1981 में इजरायल ने गोलान हाइट्स को अपने क्षेत्र में मिलाने की एकतरफा घोषणा कर दी थी।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments