क्राइम //Haryana/Gurugram :
हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने नूंह हिंसा मामले से संबंधित आंकड़े साझा किए हैं और कहा है कि उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।
हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में हुई हिंसा के बाद अब शांति है। राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने हिंसा के बाद की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हिंसा मामले में अब तक पांच जिलों में कुल 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि नूंह में 46, फरीदाबाद में 3, रेवाड़ी 3, गुरुग्राम में 23 और पलवल में 18 एफआईआर दर्ज हुई हैं। कुल 176 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 78 को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी हो और किसी भी समूह का हो।’
‘किसी को भी बख्शेंगे नहीं’
टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि अगर किसी ने कुछ ऐसा किया है जो देश और समाज के हित के लिए हानिकारक है तो सरकार उसे बख्शेंगी नहीं, साथ ही कहा कि फॉरेंसिक सबूत एकत्रित करने की जरूरत है।
यात्रा से पहले कराई गई थी शांति समितियों की बैठक
टीवीएसएन प्रसाद ने कहा कि यात्रा तीन साल से निकाली जा रही है। नूंह में शांति समितियां बनी हुई हैं, जो शांति बनाए रखने के लिए पहले ही बैठक करती हैं। यात्रा की परमिशन से पहले भी इस कमेटी की मीटिंग होती है। इस मीटिंग में भरोसा दिलाया गया था की यात्रा शांतिपूर्वक होगी।
पलायन को लेकर क्या बोले टीवीएसएन प्रसाद
पलायन की अफवाहों को लेकर उन्होंने कहा, ‘कोई पलायन नूंह से नहीं हो रहा है। हमारे पास हर आदमी को सुरक्षा देने की क्षमता है। स्थिति अब सामान्य हो गई है। हम सुरक्षाबलों को एयरड्रॉप करने के लिए भी तैयार थे। मेवात में जल्द ही सरकार सीआरपीएफ और आरएएफ का परमानेंट सेंटर बनाने जा रही है।’ हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई और कई वाहनों और खाने-पीने की दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था। हिंसा की लपटें गुरुग्राम तक आ पहुंची थीं।
Comments