पीएम मोदी अमेरिका में 21 से 23 सितंबर तक क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे आज शाम पांच मंत्रियों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी आतिशी Rajasthan: गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में ऋण के लिए राज्यभर में 25 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक लगेंगे कैम्प चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के 376 रनों के मुकाबले बांग्लादेश 149 रनों पर सिमटी पर भारत ने नहीं दिया फॉलोऑन..! आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि सायं 06:13 बजे तक यानी शनिवार, 21 सितंबर, 2024 , आज है चतुर्थी तिथि का श्राद्ध हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 140 रॉकेट, इजरायल के जवाबी हमले में रदवान फोर्स कमांडर इब्राहीम अकील की मौत की खबर..!
आम आदमी पार्टी ने स्वीकार किया कि सीएम हाउस में सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना हुई..संजय सिंह बोले कि केजरीवाल स्वयं इस मामले में कार्रवाई करेंगे

राजनीति

आम आदमी पार्टी ने स्वीकार किया कि सीएम हाउस में सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना हुई..संजय सिंह बोले कि केजरीवाल स्वयं इस मामले में कार्रवाई करेंगे

राजनीति//Delhi/New Delhi :

दिल्ली में शराब घोटाला कांड के कथित किंगपिन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपिटाई की खबर बिल्कुल सच है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह खबर सत्य है और बेहद निंदनीय है। आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ खड़ी है।

स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं हैं औ पार्टी की ओर से राज्यसभा की सदस्य हैं। आज दिल्ली में प्रेसवार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह प्नेसवार्ता के दौरान कहा कि इस मामले को स्वयं सीएम अरविंद केजरीवाल ने संज्ञान में लिया है और कहा है कि वे इस पर  उचित कार्रवाई करेंगे।

संजय सिंह ने प्रेसवार्ता में कहा कि सोमवार को यह निंदनीय घटना घटी। स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं। जब वह ड्राइंग रूम में उनका इंतजार कर रही थी, वैभव कुमार ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया। 

विभव कुमार को किसने उकसाया- बीजेपी  

स्वाती मालीवाल के साथ सीएम आवास पर हुए मारपीट मामले में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर निशाना  साधा है।  उन्होंने कहा, “विभव कुमार को उकसाया किसने? इन तथ्यों की जांच होनी चाहिए। ये सारी घटना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने हुई है। क्यों स्वाती मालीवाल को चुप कराया गया, उनपर दबाव डाला गया ? क्यों मारपीट की घटना को दबाने की कोशिश की जा रही है ? उन्होंने कहा कि इस मामले में तुरंत एफआईआर होनी चाहिए, दोषियों पर कड़ी कारवाई होनी चाहिए। पूर्व मुख्य सचिव के साथ भी मारपीट हुई, अब स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट हुई। मुख्यमंत्री आवास ऐसी घटनाओं के लिए चर्चित है।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments