भारत ने एक दिवसीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर बनाये 276 रन और भारत ने 48.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर बनाये 281 रन अयोध्या: महिला आरक्षक पर सरयू एक्सप्रेस में हमला करने वाला आरोपी एनकाउंटर में ढेर कनाडा में 25 सितंबर को खालिस्तानी प्रदर्शन को सफल बनाने में ISI कर रही मदद कनाडा: निज्जर हत्याकांड के सबूत जारी करने की मांग पर पीछे हटे जस्टिन ट्रूडो कनाडा पुलिस ने शुरू की गैंगस्टर सुक्खा हत्याकांड की जांच झारखंड: आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे डॉक्टर, इमरजेंसी सेवाएं बंद रहेंगी दिल्ली: लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में आज सुनवाई करेगा राउज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली: मथुरा कृष्ण जन्म भूमि मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की पत्नी के साथ व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे दिल्ली: बीजेपी महिला मोर्चा आज पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेगा वर्ल्ड चैंपियनशिप में युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल जी20 में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के साथ आज भारत मंडपम में डिनर करेंगे पीएम मोदी राज्यसभा में भी महिला आरक्षण विधेयक पारित, महिला सांसदों ने PM मोदी के साथ मनाया जश्न 'देश की लोकतांत्रिक यात्रा का ऐतिहासिक क्षण,' महिला आरक्षण बिल पास होने पर PM मोदी का ट्वीट महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित आज है विक्रम संवत् 2080 के भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि मध्याह्न 01 बजकर 35 मिनट तक तदुपरांत अष्ठमी यानी शुक्रवार 22 सितंबर 2023
 हे जगन्नाथ..! रथ यात्रा के दौरान अहमदाबाद और झारखण्ड में दुर्घटनाएं ,दो की मौत और दो दर्जन हुए घायल

जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान अहमदाबाद में हुआ हादसा , 11 घायल

धर्म

हे जगन्नाथ..! रथ यात्रा के दौरान अहमदाबाद और झारखण्ड में दुर्घटनाएं ,दो की मौत और दो दर्जन हुए घायल

धर्म//Gujarat/Ahemdabad :

गुजरात के अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान एक बड़े हादसे कि खबर आ रही है।जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान एक बिल्डिंग की बालकनी का कुछ हिस्सा गिरने से हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं। घायलों में ऊपर से गिरने और नीचे खड़े लोग भी शामिल हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है। घायलों में बच्चे भी शामिल है। वही झारखण्ड के  हजारीबाग के  सिलवास पहाड़ स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर में भी  रथयात्रा के दौरान वज्रपात से दो श्रद्धालु की मौत हो गयी, वहीं एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये। 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अहमदाबाद में  जगन्नाथ रथ यात्रा देखने को लेकर बड़ी संख्या में लोग बालकनी पर खड़े हुए थे | इस बीच बालकनी लोगों का भार नहीं संभाला सकने की वजह से धडाम से लोगों को लेकर नीचे आ गया। जिसके बाद चीख पुकार के साथ भगदड़ मच गई।बताया जा रहा है कि बिल्डिंग खतरनाक और जर्जर थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

 

वही झारखण्ड के हजारीबाग के सिलवास पहाड़ स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर में रथयात्रा के दौरान वज्रपात से दो श्रद्धालु की मौत हो गयी, वहीं एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये। वहीं, केरेडारी के बुंडू में वज्रपात की चपेट में आने से 10 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी। 

झारखण्ड में पहली भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा

बता दें कि झारखण्ड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड में जीटी रोड सियरकोनी से आज 20 जून को पहली भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा निकल रही है। 20 से 24 जून तक पांच दिवसीय भगवान श्री जगन्नाथ महोत्सव ऐतिहासिक मानी जा रही है ।  इसको लेकर रथ यात्रा प्रबंधन समिति और इस्कॉन संस्था से जुड़े भक्ति वेदांता और गुरुकुल संचालक डॉ केशवानंद प्रभु क्षेत्र के लोगों के आर्थिक सहयोग से रथ यात्रा का आयोजन की जा रही है। क्षेत्र के कई लोग इस्कॉन तथा डॉ केशवानंद प्रभु से जुड़ कर भरपूर सहयोग कर रहे हैं।

भगवान श्री जगन्नाथ का रथ 15 लाख रुपए का

जीटी रोड सियरकोनी में श्री जगन्नाथ मंदिर के समीप भव्य रथ यात्रा बन रही है। आयोजको ने बताया को भगवान श्री जगन्नाथ की रथ पुरी की तरह बनाया जा रहा है। भगवान श्री जगन्नाथ का विग्रह पुरी  में महापात्रा परिवार की ओर से बनाया गया है। जो पुरी  में वर्षो से रथ का विग्रह बना रहे हैं। बताया गया कि भगवान श्री जगन्नाथ का रथ बनाने में करीब 15 लाख रुपए खर्च हुए हैं , रथ बनाने के लिए बंगाल और ओडिशा से कारीगर आये थे । रथ पूरी तरह हाइड्रोलिक बनाया गया है । जिसकी ऊंचाई कम या अधिक की जा सकती है। रथ लचीला रहेगा। इसे वैज्ञानिक तरीके से बनाया गया है।

 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments