खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ गया है
क्राइम //Punjab/ :
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो कई खबरें सामने आने लगीं। सबसे बड़ी खबर ये आई कि पुलिस ने अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया है। इतना ही नहीं अमृतपाल के साथ ही उसके 6 समर्थकों को भी हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है। बता दें कि अमृतसर के अजनाला कांड के बाद पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं थीं और तेजी से शिकंजा कसना शुरू कर दिया। वहीं अब पंजाब का गरम माहौल देखते हुए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है।
पंजाब में रविवार तक सभी मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है क्योंकि पुलिस ने शनिवार को 'वारिस पंजाब दे ' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू किया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अमृतपाल सिंह को जालंधर के मेहतपुर से हिरासत में लिया है। इससे पूर्व भी अमृतपाल के कुछ साथी मेहतपुर से गिरफ्तार हुए थे,जबकि अमृतपाल समेत कुछ अन्य भागने में सफल हो गए थे।
रविवार तक सभी इंटरनेट सेवाओं को किया गया बंद
पंजाब के कई जिलों में रविवार दोपहर 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। पंजाब सरकार के गृह मामलों के विभाग की ओर से कहा गया है कि सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग को छोड़कर और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं, वॉयस कॉल को छोड़कर, पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मार्च 18, (12:00 घंटे) से 19 मार्च, (12:00 घंटे) सार्वजनिक सुरक्षा के हित में निलंबित कर दी जाएंगी।
Comments