IPL 2024: जोस बटलर के शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया, कोलकाता ने बनाये थे 20 ओवरों में 223 रन, राजस्थान ने 8 विकेट के नुकसान पर हासिल किया लक्ष्य, जोसबटलर रहे प्लेयर ऑफ द मैच आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि दोपहर 03:14 बजे तक यानी बुधवार 17 अप्रेल 2024, आज नवरात्रि के नवमे दिन किया जाएगा मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री का पूजन, राज ही मनाया जा रहा है राम जन्मोत्सव
चुनाव के बाद गुजरात में भाजपा की ही सरकार और भूपेंद्र भाई पटेल ही होंगे मुख्यमंत्रीः शाह

राजनीति

चुनाव के बाद गुजरात में भाजपा की ही सरकार और भूपेंद्र भाई पटेल ही होंगे मुख्यमंत्रीः शाह

राजनीति//Gujarat/Ahemdabad :

गुजरात चुनाव के बाद एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और अगले मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ही होगे। यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का।

टीवी चैनल न्यूज 18 इंडिया के विशेष कार्यक्रम ‘गुजरात अधिवेशन’ में  उनके इस एक बयान ने मुख्यमंत्री पद को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। गुजरात में बहुत से विधायकों को टिकट नहीं दिये जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हर बार 30 फीसदी के आसपास चेहरे बदलते हैं। कभी एक चेहरा हमेशा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि हम रिकॉर्ड तोड़ने की राजनीति नहीं करते, हम गुजरात की जनता की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरे हैं।

शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने गुजरात में कानून व्यवस्था की ऐसी अभेद्य दीवार खड़ी की है कि इस राज्य ने कभी किसी तीसरी पार्टी के कान्सेप्ट को स्वीकार नहीं किया है उन्‍होंने दावा किया कि गुजरात चुनाव हम यानी भारती जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे और एक बार फिर राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमारा वोट शेयर निश्चित रूप से बढ़ेगा और सीटें भी बढ़ेंगी। राज्य में हम भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे। इस बार अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस होगी।’

 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments