अहमदाबाद टेस्ट में क्रिकेट पाॅलिटिक्सः दोनों देशों के पीएम की मौजूदगी में  टॉस, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सकता है दर्शकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स

अहमदाबाद टेस्ट में क्रिकेट पाॅलिटिक्सः दोनों देशों के पीएम की मौजूदगी में टॉस, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सकता है दर्शकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स/क्रिकेट/Gujarat/Ahemdabad :

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर एक बोर्ड लगा है, जिसमें लिखा है कि दोनों देश 75 साल की दोस्ती को क्रिकेट के जरिए सेलिब्रेट कर रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चैथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार सुबह 9ः30 बजे से खेला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी एल्बनीज टॉस के दौरान मैदान पर मौजूद रहेंगे। वे मैच के दौरान कमेंटरी भी कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री बुधवार रात 8 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएंगे। यहां का क्रिकेट स्टेडियम दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है। इसमें 1.32 लाख दर्शक बैठ सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि मैच के दौरान किसी टेस्ट मैच के दौरान एक दिन में दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन सकता है। मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (ऑस्ट्रेलिया) के नाम है। वहां 2014 में एशेज सीरीज के मैच के दौरान एक दिन में 91,112 दर्शक आए थे।
पीएम एल्बनीज बोले- मेरे ऊपर बहुत प्रेशर
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एल्बनीज ने ऑस्ट्रेलिया में एक रेडियो स्टेशन को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे ऊपर बहुत दबाव है क्योंकि मैं और प्रधानमंत्री मोदी टॉस कराएंगे। मुझे नहीं पता कि हम दोनों में से सिक्का कौन उछालेगा, लेकिन मोदी भारत के पीएम हैं तो उनके हाथ में ही कमान होगी। प्रधानमंत्री मोदी मैच देखने के बाद स्टेडियम से रवाना होकर राजभवन जाएंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे दिल्ली रवाना होंगे।

डोनाल्ड ट्रम्प भी आ चुके हैं अहमदाबाद स्टेडियम
2020 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 2 दिन के टूर पर भारत आए थे। ट्रम्प और पीएम मोदी ने अहमदाबाद के इसी स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम किया था। दोनों नेताओं ने लोगों को संबोधित किया था और अपने देशों के संबंधों पर चर्चा की थी।
दोनों टीमों के लिए यह बेहद अहम मुकाबला
अहमदाबाद में होने वाला यह मैच जीतने पर टीम सीरीज जीतने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी प्रवेश कर जाएगी। जहां टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से ही होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया आखिरी टेस्ट जीत गई तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी। ऐसे में ट्रॉफी तो भारत के पास ही रहेगी, क्योंकि भारत ने 2020-21 में पिछली टेस्ट सीरीज जीती थी। अगर सीरीज 2-2 से बराबर रही तो ऑस्ट्रेलिया 20 साल में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ड्रॉ कराने का कारनामा करेगी। पिछली बार 2003 में ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments