माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
दो-दो हाथ... टेलिकॉम के बाद यहां भिड़ेंगे अडानी और अंबानी

बिजनेस

दो-दो हाथ... टेलिकॉम के बाद यहां भिड़ेंगे अडानी और अंबानी

बिजनेस//Delhi/ :

नई दिल्ली. भारत और एशिया के दो खरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा अब बढ़ती जा रही है। टेलिकॉम के बाद एक और सेक्टर में इनकी सीधी टक्कर होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अडानी की कंपनी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज और अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दो-दो कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट्स लगाने की योजना बनाई है।  ये दोनों कंपनियां इसके लिए 500 से 600 करोड़ रुपये निवेश कर सकती हैं।
एक ऑयल मार्केटिंग कंपनी में सीनियर एग्जीक्यूटिव ने कहा कि अडानी और रिलायंस कई प्लांट्स के साथ इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। सीबीजी एग्रीकल्चर वेस्ट, शुगरकेन प्रेस मड और म्यूनिसिपल वेस्ट से बनती है। ग्रीन हाइड्रोजन बनाने के लिए भी सीबीजी के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। साथ ही इसका घरेलू इस्तेमाल भी किया जा सकता है। यह घरों में पाइप से पहुंचाई जाने वाले नेचुरल गैस यानी पीएनजी की जगह ले सकती है।
 

You can share this post!

author

chandra

By News Thikhana

Comments

Leave Comments