प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट महाराष्ट्र में BJP को अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए: नारायण राणे लोकसभा 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने PM मोदी से की मुलाकात दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई कर्नाटक: रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने को मिली सरकार की मंजूरी आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
ताइवान को चीन के दबाव से बचाने के लिए युद्ध की तैयारी कर रहा है अमेरिका..!

कूटनीति

ताइवान को चीन के दबाव से बचाने के लिए युद्ध की तैयारी कर रहा है अमेरिका..!

कूटनीति///Washington :

चीन की दुखती रग है ताइवान और इसी रग को दबाता है अमेरिका। कूटनीतिक दृष्टिकोण से यह उसे ठीक भी लगता है। ताइवान को लेकर चीन के साथ इस हद रिश्तों में कड़वाहट आ गयी है कि मामला युद्ध की तैयारी तक जाता दिख रहा है। अमेरिका का लक्ष्य चीन के विरुद्ध संभावित ताइवान स्ट्रेट संघर्ष के लिए मिसाइल उत्पादन को बड़े पैमाने पर बढ़ाना है।

द वार जोन में इस महीने आई रिपोर्ट में बताया गया था कि अमेरिकी वायु सेना अपने एंटरप्राइज टेस्ट व्हीकल (ETV) प्रोजेक्ट के साथ आगे बढ़ रही है, जिसका उद्देश्य चीन के खिलाफ संभावित उच्च-स्तरीय संघर्षों के लिए कम लागत और हाई प्रोडक्शन वाली क्रूज मिसाइलें बनाना है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चार कंपनिया- एंडुरिल इंडस्ट्रीज, इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस फॉर सिस्टम्स, इंक, लीडोस की सहायक कंपनी डायनेटिक्स और जोन 5 टेक्नोलॉजीज को सात महीने में नए मिसाइल कॉन्सेप्टस के डिजाइन, निर्माण और फ्लाइट टेस्ट के लिए चुना गया है। वार जोन ने बताया कि ईटीवी प्रोजेक्ट का लक्ष्य वाणिज्यिक और दोहरे इस्तेमाल वाले टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन का प्रोटोटाइप बनाना है। मिसाइलें कई प्रक्षेपण विधियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर तैनाती में सक्षम होंगी, जिससे विरोधियों के लिए रणनीतिक चुनौती पैदा होगी।

कीमत को कम करना लक्ष्य

अगर ये परियोजना सफल होती है तो लागत कम करते हुए अमेरिकी एयरफोर्स की रणनीतिक क्षमताओं को महत्वपूरण रूप से बढ़ा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि डिजाइन का लक्ष्य 500 समुद्री मील (926 किमी) उच्च सबसोनिक गति और थोक ऑर्डर में 150,000 अमेरिकी डॉलर प्रति यूनिट की लागत का लक्ष्य हासिल करना है। वर्तमान AGM-158B हवा से सतह पर मार करने वाली स्टेंडऑफ मिसाइल से काफी कम है। एक्सटेंडेड रेंज की कीमत 12-15 लाख रुपए प्रति यूनिट के बीच है।

मिसाइल भंडार पर कितना खर्च करता है अमेरिका

ETV परियोजना मिसाइल भंडार को बढ़ाने के लिए अमेरिका की ओर से बड़े पैमाने पर खर्च किए जाने के बाद आई है। मार्च 2023 में टास्क एंड पर्पस ने बताया कि पेंटागन ने अपनी सामरिक मिसाइल और युद्ध सामग्री शस्त्रागार को बढ़ाने के लिए 2024 के लिए अपने 842 बिलियन डॉलर के बजट में 30.6 बिलियन डॉलर आवंटित किए थे। यूक्रेन युद्ध ने बड़े पैमाने पर औद्योगिक युद्धों में सटीक-निर्देशित हथियारों की अत्यधिक मांग को गिखाया है, जिससे कम लागत वाले समाधान और भी जरूरी हो गए हैं।

You can share this post!

author

News Thikana

By News Thikhana

News Thikana is the best Hindi News Channel of India. It covers National & International news related to politics, sports, technology bollywood & entertainment.

Comments

Leave Comments