प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट महाराष्ट्र में BJP को अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए: नारायण राणे लोकसभा 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने PM मोदी से की मुलाकात दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई कर्नाटक: रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने को मिली सरकार की मंजूरी आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में अमेरिका टॉप पर, भारत ने सबको चौंकाया

राजनीति

दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में अमेरिका टॉप पर, भारत ने सबको चौंकाया

राजनीति//Delhi/New Delhi :

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का नेतृत्व उसकी शक्ति रैंकिंग को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करता है। प्रभावी नेतृत्व, आर्थिक विकास और मजबूत अंतरराष्ट्रीय संबंधों और सैन्य क्षमताओं को बढ़ा सकता है। वैश्विक मंच पर सम्मान पाने वाले नेता अपने देश की प्रतिष्ठा और शक्ति को बढ़ा सकते हैं।

दुनियाभर के शक्तिशाली और कमजोर देशों की अक्सर बात होती है। अमूमन देशों की ताकत को आर्मी की पावर से देखा जाता है लेकिन वैश्विक क्षेत्र में शक्ति के पैमाने बहुआयामी हैं। इनमें सैन्य शक्ति के साथ-साथ किसी देश का राजनीतिक प्रभाव और आर्थिक संसाधन भी अहम रोल निभाते हैं। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय गठबंधनों में उसका प्रभाव भी देखा जाता है। यूएस न्यूज ने 2024 में दुनिया के शीर्ष शक्तिशाली देशों की रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग को तैयार करने के लिए पांच आधार तय किए गए हैं। ये हैं- लीडर (दुनिया में अगुवाई), आर्थिक प्रभाव, राजनीतिक प्रभाव, मजबूत अंतरराष्ट्रीय गठबंधन और एक मजबूत सेना।
यूएस न्यूज का ये रैंकिंग मॉडल बीएवी ग्रुप ने तैयार किया गया है, जो वैश्विक विपणन संचार कंपनी डब्ल्यूपीपी की एक इकाई है। साथ ही, पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर डेविड रीबस्टीन के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट के सहयोग से इसे तैयार किया है। रैंकिंग में मार्च महीने की जीडीपी के आधार पर अर्थव्यवस्था और जनसंख्या का खासतौर से जिक्र किया गया है। इस लिस्ट में 27.97 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी के साथ अमेरिका टॉप पर है। अमेरिका की आबादी 339.9 मिलियन है। दूसरे नंबर पर 18.56 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के साथ चीन है। चीन की आबादी 1.42 बिलियन है। रूस 1.90 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी और 144 मिलियन आबादी के साथ तीसरे, जर्मनी 4.70 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था और 83.2 मिलियन जनसंख्या के साथ चैथे और ब्रिटेन 3.59 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी और 67.7 मिलियन आबादी के साथ पांचवें नंबर पर है।
यूएई टॉप-10 में, भारत का नंबर इजरायल के बाद
इस लिस्ट में छठे नंबर पर दक्षिण कोरिया है। दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था 1.78 ट्रिलियन डॉलर और आबादी 51.7 मिलियन है। फ्रांस 3.18 ट्रिलियन की इकॉनमी और 64.7 मिलियन आबादी के साथ सातवें, जापान 4.29 ट्रिलियन की इकॉनमी और 123.2 मिलियन आबादी के साथ आठवें, सऊदी अरब 1.11 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी और 36.9 मिलियन आबादी के साथ नौवें और दसवें नंबर पर यूएई है। यूएई की अर्थव्यवस्था 536.83 बिलियन डॉलर की है और देश की आबादी 9.51 मिलियन है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments