माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
अपने ऊपर लगे आरोपों से बचने के लिए कांग्रेस में भारत चीन की सीमा झड़प का मुद्दा उठाया, कहा गृहमंत्री अमित शाह ने

राजनीति

अपने ऊपर लगे आरोपों से बचने के लिए कांग्रेस में भारत चीन की सीमा झड़प का मुद्दा उठाया, कहा गृहमंत्री अमित शाह ने

राजनीति//Delhi/Jaipur :

एक तरफ जहां अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर के पास मध्य भारत-चीन सीमा संघर्ष चल रहा है वही दूसरी तरफ राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) पर “चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपये” लेने के आरोप का मामला फिर गर्मा गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन के एफसीआरए 'विदेशी योगदान अधिनियम' को रद्द करने के सवालों से बचने कांग्रेस ने संसद में सीमा झड़प का मुद्दा उठाया।

संसद भवन के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन के एफसीआरए ‘विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम’ को रद्द करने के सवालों से बचने के लिए कांग्रेस ने संसद में सीमा झड़प का मुद्दा उठाया था।

अमित शाह ने आरोप लगाया कि राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) को चीनी दूतावास से 1.35 करोड़ रुपये मिले थे. उन्होंने कहा कि इसका पंजीकरण इसलिए रद्द कर दिया गया, क्योंकि यह एफसीआरए के नियमों के मुताबिक नहीं था. शाह ने कहा, “नेहरू के चीन प्रेम के कारण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सीट की बलि दे दी गई।” उन्होंने भारतीय सैनिकों की वीरता की सराहना की। शाह ने कहा, “मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं… जब तक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में है, कोई भी हमारी एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता है।

केंद्रीय मंत्री के बयानों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सुरक्षा परिषद में भारत की नियुक्ति नेहरू जी की वजह से गिरवी हुई। उन्होंने कहा कि 1962 में, चीन ने भारत की हजारों हेक्टेयर भूमि हड़प ली। 2006 में, भारत में चीनी दूतावास ने अरुणाचल प्रदेश और उत्तर-पूर्व सीमांत एजेंसी (NEFA) पर दावा किया। अब देश में मोदी सरकार है, एक इंच जमीन भी कोई नहीं ले सकता।

कांग्रेस अध्यक्ष बोले, ये कोई मुद्दा नही

ताजा बहस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इसका (राजीव गांधी फाउंडेशन एफसीआरए लाइसेंस रद्द करने का मुद्दा) कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर यह हमारी गलती है तो हमें फांसी पर लटका दें।”

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments