टिकट न मिलने से नाराज़ होकर ज़हर खाने वाले MDMK पार्टी के सांसद की हुई मृत्यु कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा कोर्ट में सुनवाई से पहले बोले अरविंद केजरीवाल- ये राजनीतिक षडयंत्र है ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना पीलीभीत की जनता से कहा -मैं सेवा के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार Mp वरुण गांधी ने लिखा पीलीभीत जनता के नाम आखिरी पत्र 10वीं व 12वीं के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन अब मनरेगा मजदूरों को मिलेगा ज्यादा पैसा, मजदूरी दर में बढ़ोतरी Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि सायं 06:56 बजे तक यानी गुरुवार 28 मार्च 2024
आनंद महिंद्रा ने दिखाई ‘भारत की वैश्विक छवि’: तुर्की में बचाई गई लड़की के साथ भारतीय सेना के डॉक्टर की तस्वीर की साझा

बिजनेस

आनंद महिंद्रा ने दिखाई ‘भारत की वैश्विक छवि’: तुर्की में बचाई गई लड़की के साथ भारतीय सेना के डॉक्टर की तस्वीर की साझा

बिजनेस//Maharashtra/Mumbai :

भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया से सोशल मीडिया पर कुछ दिल दहला देने वाले दृश्य सामने आ रहे हैं। इन विनाशकारी वीडियो के बीच, ऐसे दृश्य भी हैं जो हमें उम्मीद दे रहे हैं।

ऐसी ही एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय सेना की डॉक्टर बीना तिवारी नजर आ रही हैं। वह फिलहाल भूकंप प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए भारतीय सेना के तुर्की अस्पताल में तैनात हैं। मलबे से बचाई गई एक छोटी बच्ची के साथ बीना की एक तस्वीर वायरल हो गई है और इसने आनंद महिंद्रा का भी ध्यान आकर्षित किया है। 67 वर्षीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने तस्वीर साझा करते हुए कहा कि यह ‘भारत की वैश्विक छवि’ होनी चाहिए।
तस्वीर में डॉ. बीना तिवारी को सेना के अस्पताल में बचाई गई छोटी लड़की के साथ दिखाया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेजर बीना तिवारी बचाई गई एक लड़की के साथ इस्केंदरुन में भारतीय सेना द्वारा खोले गए अस्पताल में। हमारे पास दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक है। उनके पास बचाव और शांति अभियानों में दशकों का अनुभव है। यह भारत की वैश्विक छवि हो सकती है और होनी भी चाहिए।’ 
कौन है मेजर बीना तिवारी
मेजर बीना तिवारी (28), जिनकी तस्वीर तीन दिन पहले भारतीय सेना द्वारा भूकंप प्रभावित तुर्की के एक पैराफील्ड अस्पताल से अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए जाने के बाद वायरल हुई थी, देहरादून की तीसरी पीढ़ी की सैनिक हैं। उनके पिता मोहनचंद्र तिवारी (56) कुमाऊं रेजिमेंट में सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे, जबकि उनके दादा खिलानंद तिवारी (84) उसी रेजिमेंट में सेवा देने के बाद सूबेदार के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। 
तिवारी उस 99 सदस्यीय मेडिकल टीम का हिस्सा हैं, जो भारत सरकार की ‘ऑपरेशन दोस्त’ पहल के तहत राहत और बचाव कार्य में योगदान देने के लिए सात फरवरी को तुर्की के लिए रवाना हुई थी। मेजर तिवारी की मां जानकी ने कहा कि वे उनसे ‘दिन में कुछ मिनट’ ही बात कर पा रही हैं। 
तुर्की में जरूरतमंदों की सेवा करने वाली अपनी बेटी के बारे में मेजर मोहन तिवारी (सेवानिवृत्त) ने सोमवार को कहा, ‘हमें उस पर गर्व है .. वह इस घड़ी में उस देश के प्रभावित लोगों की सेवा कर रही हैं। वह हमारे परिवार की तीसरी पीढ़ी की सेना अधिकारी हैं। बिना किसी संदेह के वह वर्दी के गौरव को बरकरार रखते हुए चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना कर रही है।’ 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments