आज है विक्रम संवत् 2080 के मार्गशीर्ष माह के कृष्णपक्ष की पंचमी तिथि शाम 05:14 बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी शनिवार, 02 दिसंबर 2023
बम धमाकों से दहला पाकिस्तान, कुछ ही घंटों के भीतर दो आत्मघाती हमलों में 60 की मौत

क्राइम

बम धमाकों से दहला पाकिस्तान, कुछ ही घंटों के भीतर दो आत्मघाती हमलों में 60 की मौत

क्राइम ///Islamabad :

पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हुए अलग-अलग बम धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

पाकिस्तान में शुक्रवार (29 सितंबर) को एक के बाद एक दो आत्मघाती बम विस्फोटों में कम से कम 56 लोगों की मौत हो गई और 102 लोग घायल हो गए। पहला धमाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग इलाके में हुआ, जिसमें 52 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। वहीं, दूसरा धमाका जुमे की नमाज के दौरान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की हंगू मस्जिद में हुआ। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 4 लोगों मौत हो गई, जबकि 12 जख्मी हो गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट के समय मस्जिद में 30 से 40 नमाजी मौजूद थे। हंगू जिला पुलिस अधिकारी निसार अहमद ने हताहतों और चोटों की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट उस समय हुआ जब मस्जिद में जुमे का खुतबा (प्रवचन) हो रहा था।  
मलबे में दबे लोग
एक अधिकारी ने कहा, ‘विस्फोट के कारण मस्जिद की छत ढह गई और लगभग 30 से 40 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं।’ अधिकारी ने आगे कहा कि शवों और घायलों को मलबे से निकालने के लिए हेवी मशीनरी बुलाई गई है।
बलूचिस्तान बम धमाके में 52 की मौत
इससे पहले बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के पास एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोग मारे गए और दर्जनों लोग घायल हो गए। धमाके को लेकर पुलिस ने कहा कि यह आत्मघाती विस्फोट था। उन्होंने बताया कि ब्लास्ट जुमा की नमाज के दौरान हुआ। 
मदीना मस्जिद के पास हमला
मस्तुंग के एडिशनल कमिशनर अता-उल-मुनीम ने डॉन को बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब लोग अलफलाह रोड पर मदीना मस्जिद के पास मिलाद उन-नबी के जुलूस के लिए इकट्ठा हो रहे थे।
घायलों का चल रहा इलाज
मामले में शहीद नवाब गौस बख्श रायसानी मेमोरियल अस्पताल के चीफ एग्जीक्यूटिव डॉ. सईद मीरवानी ने कहा कि अस्पताल में दर्जनों लोगों का इलाज किया जा रहा है, जबकि 20 से अधिक घायल लोगों को क्वेटा रेफर किया गया है। फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं, पाकिस्तानी तालिबान ने तुरंत इससे दूरी बना ली है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments