यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात
क्या अब उड़ता गुजरात भी..? एटीएस ने जब्त की 478 करोड़ रुपये की ड्रग्स, वो भी गुजरात में वोटिंग शुरू होने के चंद घंटे पहले

क्राइम

क्या अब उड़ता गुजरात भी..? एटीएस ने जब्त की 478 करोड़ रुपये की ड्रग्स, वो भी गुजरात में वोटिंग शुरू होने के चंद घंटे पहले

क्राइम //Gujarat/ :

गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में की गई। नशीले पदार्थों की बड़े पैमाने पर खेप बरामद की गई,जिसकी कीमत वडोदरा में एटीएस द्वारा 478 करोड़ रुपये बताई गयी है। आज गुजरात में पहले चरण का चुनाव प्राम्भ हो गया है,ऐसे में 143 किलोग्राम ड्रग्स का ज़ब्त होना कई सवाल खड़े करता है।

 

नशीले पदार्थों की बड़े पैमाने पर बरामदगी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में खर्च की कड़ी निगरानी को दर्शाती है | एक आंकड़े के मुताबिक 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में गुजरात में बरामदगी में 28 गुना से ज्यादा की बढ़त देखी गई है | चुनाव आयोग नागरिकों से चुनावों में धन बल के खतरे को रोकने के लिए व्यापक रूप से सीविजिल एप्लीकेशन उपयोग करने की अपील कर रहा है | उल्लेखनीय है कि सीविजिल नागरिकों के लिए निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय संबंधी उल्लंघनों की रिपोर्ट करने के लिए एक नवोन्मेषी मोबाइल ऐप्लिकेशन है। 'सीविजिल' का अर्थ जागरूक नागरिक है और यह स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचनों के संचालन में नागरिकों द्वारा निभाई जा सकने वाली सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका पर जोर देती है।

दो चरणों में होगी वोटिंग

बता दें कि, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों के लिए गुरुवार को वोट डाले जा रहे हैं।. राज्य में कुल दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर तो दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों के लिए मतदान होगा।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments