माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हुए टल्ली, फ्रैंकफर्त विमान से उतारे गये..!

राजनीति

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हुए टल्ली, फ्रैंकफर्त विमान से उतारे गये..!

राजनीति//Punjab/Chandigarh :

पंजाब में नशे के हालात इतने बदतर हैं कि इस समस्या पर फिल्म बन गई उड़ता पंजाब..! आम आदमी पार्टी ने जब यहां विधानसभा चुनाव जीता तो उसका एक मुख्य मुद्दा था कि पंजाब के युवाओं को नशे का आदी होने से बचाया जाएगा। इस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के लिए भरी सभा में कहा गया था कि उन्होंने कसम खा ली है कि वे अब कभी शराब का नशा नहीं करेंगे। लेकिन, विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर दिल्ली आने वाली उड़ान से इसलिए उतार दिया गया क्योंकि वे नशे में टल्ली थे।

आम आदमी पार्टी (आप) ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए इन्हें सिरे से खारिज कर दिया है। लेकिन, अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल सह यात्रियों के हवाले ट्वीट के माध्यम से आरोप लगाया कि मान को नशे की हालत में होने के कारण लुफ्थांसा के विमान से उतार दिया गया। मान को विमान से उतारे जाने की प्रक्रिया के चलते उड़ान में चार घंटे की देरी हुई और  वे ‘आप’ के राष्ट्रीय अधिवेशन से चूक गए। इन खबरों ने दुनिया भर के पंजाबियों को शर्मसार किया है।’

उधर,  आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने इन आरोपों को निराधार और फर्जी बताते हुए विपक्षी दलों पर मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए नकारात्मक प्रचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने पलटकर आरोप लगाया कि विपक्षी दल मुख्यमंत्री के विरुद्ध अफवाह फैला रहे हैं क्योंकि वे इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि वे राज्य में निवेश लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

You can share this post!

author

राकेश रंजन

By News Thikhana

Comments

Leave Comments