प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट महाराष्ट्र में BJP को अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए: नारायण राणे लोकसभा 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने PM मोदी से की मुलाकात दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई कर्नाटक: रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने को मिली सरकार की मंजूरी आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में जनता पर सौगातें बरसाएगी भजनलाल सरकार

राजनीति

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में जनता पर सौगातें बरसाएगी भजनलाल सरकार

राजनीति//Rajasthan/Jaipur :

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही चुनावी बिसात बिछाई जा रही हैं। प्रदेश में कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देने की तैयारी है। इसके लिए जहां सरकार तेजी दिखा रही है, वहीं सिस्टम भी इनको तेजी से पूरा कराने में जुट गया है।

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही चुनावी बिसात बिछाई जा रही हैं। प्रदेश में कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देने की तैयारी है। इसके लिए जहां सरकार तेजी दिखा रही है, वहीं सिस्टम भी इनको तेजी से पूरा कराने में जुट गया है। अब तक जिन परियोजनाओं का काम काफी सुस्ती से चल रहा था।
अचानक उनमें तेजी आ गई है। राजस्थान में भजनलाल सरकार लोगों को लुभाने के लिए अब प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और उद्घाटन का दौर शुरू होगा। ये दौर फरवरी के आखिरी सप्ताह से चुनाव आचार संहिता तक चल सकता है। इसके लिए बकायदा नगरीय विकास विभाग (यूडीएच) ने प्रदेश की सभी नगरीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद), यूआईटी, विकास प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड समेत अन्य संस्थाओं से प्रस्ताव मांगे है। इसमें उन प्रोजेक्ट्स की डिटेल मांगी है, जो फरवरी में या तो पूरे हो रहे हो या जिनका काम शुरू किया जा सकता है। 
अधिकारियों को दिए निर्देश
दरअसल पिछले दिनों यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने प्रदेश की सभी निकाय संस्थाओं की रिव्यू बैठक की। इसमें संस्थाओं के रेवेन्यू, ऑनलाइन दर्ज हुए प्रकरणों की पेंडेंसी, बंद या चालू प्रोजेक्ट्स के स्टेट्स को जाना था। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगले सप्ताह तक अपने-अपने क्षेत्र के उन प्रोजेक्ट्स के प्रस्ताव भिजवाएं, जिनका शिलान्यास या उद्घाटन फरवरी में किया जा सकता है। राजधानी जयपुर में भजनलाल सरकार दो बड़े प्रोजेक्ट्स की शुरूआत कर सकती है। 
एलीवेटेड रोड के फेज-2 का लोकार्पण
सबसे पहले झोटवाड़ा में बन रहे एलीवेटेड रोड के फेज-2 का लोकार्पण है। गहलोत सरकार के समय इस प्रोजेक्ट के फेज-1 का लोकार्पण हुआ था, जिसमें 1540 किलोमीटर हिस्से को शुरू किया जा चुका है। अब दूसरे हिस्से (पंचायत भवन झोटवाड़ा से पुरानी झोटवाड़ा पुलिया के मध्य तक 740 मीटर लम्बे) को फरवरी के आखिरी तक शुरू किया जा सकता है। इसका काम लगभग पूरा हो चुका है। 
रोटरी का भी हो सकता है शिलान्यास 
इसके अलावा सरकार ओटीएस पुलिया के पास प्रस्तावित ट्रैफिक फ्री जंक्शन के तहत बनने वाले केबिल ब्रिज और दोनों तरफ बनने वाले रोटरी का भी शिलान्यास कर सकती है। इस प्रोजेक्ट की टेण्डर प्रक्रिया पूरी होने के बाद गहलोत सरकार के समय इस प्रोजेक्ट का काम शुरू होने से पहले ठंडे बस्ते में डाल दिया था। 
2900 से ज्यादा मकानों की योजनाएं
इसी तरह राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में बने गेस्ट हाउस और पीआरएन साउथ एरिया में बिछाई गई पीने के पानी की लाइन के फेज-1 का भी शुभारंभ किया जा सकता है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड इस महीने जयपुर, जोधपुर समेत कई शहरों में 2900 से ज्यादा मकानों की योजनाएं लाॅन्च कर सकता है। इसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इन योजनाओं को बोर्ड ने सरकार की 100 दिन कार्य योजना में भी शामिल किया है। इसमें सबसे ज्यादा मकान जोधपुर में बनाना प्रस्तावित है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments