लोकसभा चुनाव 2024: तमिलनाडु में सुबह 9 बजे तक 12.55 प्रतिशत मतदान ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव इजरायल के हमले के बाद ईरान के हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स रद्द राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर में डाला वोट अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदान छिंदवाड़ा: कांग्रेस नेता और MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट ईरान के इस्फ़हान के पास सुनाई दी विस्फोटों की आवाज, पश्चिमी इलाके में कई फ्लाइट्स डायवर्ट इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज तमिलनाडु: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शिवगंगा में डाला वोट पश्चिम बंगाल के माथाभांगा में एक मतदान केंद्र के बाथरूम में मृत मिला CRPF का जवान नागपुर: RSS चीफ मोहन भागवत ने डाला वोट पीएम नरेंद्र मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटरों से की खास अपील, बोले- 'लोकतंत्र में हर वोट कीमती है...' 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू पटना: राहुल गांधी आज बिहार में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित अहमदाबाद में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दाखिल करेंगे नामांकन दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट करेगी सुनवाई पीएम नरेंद्र मोदी आज अमरोहा, दमोह और वर्धा में करेंगे रैलियों को संबोधित केन्या में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रक्षा प्रमुख भी थे सवार इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रात 08:04 बजे तक यानी शुक्रवार 19 अप्रेल 2024
भिवानी कांड: मोनू मानेसर को क्लीन चिट, राजस्थान पुलिस ने वॉन्टेड लिस्ट से हटाया नाम

मोनू मानेसर गाय को दुलारते हुए

सोशल मीडिया से साभार

क्राइम

भिवानी कांड: मोनू मानेसर को क्लीन चिट, राजस्थान पुलिस ने वॉन्टेड लिस्ट से हटाया नाम

क्राइम //Rajasthan/Jaipur :

राजस्थान पुलिस की तरफ से भिवानी कांड में जारी की गई भरतपुर में 8 वांछितों की नई लिस्ट में मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला का नाम नहीं है। हरियाणा के हथीन में बुधवार को हिंदू संगठनों की महापंचायत में ऐलान किया गया कि वे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने देंगे।

भिवानी हत्याकांड को लेकर बुधवार को हथीन की अनाज मंडी में चल रही महापंचायत में जुटे दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हिंदू संगठनों ने ऐलान किया कि वे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं होने देंगे। इसी बीच राजस्थान पुलिस ने इस मामले में वॉन्टेड की नई लिस्ट जारी करते हुए मोनू मानेसर और लोकेश सिंगला को क्लीन चिट दे दी। नई लिस्ट में इन दोनों के नाम नहीं हैं।
पुलिस ने भरतपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले के 8 अन्य वांछितों की फोटो समेत लिस्ट जारी की है। इनमें से 2 नूंह के और 6 हरियाणा के अन्य जिलों के हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस मामले के 5 में से एक नामजद आरोपी, जो पुलिस रिमांड पर है रिंकू सैनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
घाटमीका के जुनैद व नासिर का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में गोपालगढ़ थाना पुलिस ने मोनू मानेसर, लोकेश सिंगला, रिंकू सैनी, अनिल कुमार, श्रीकांत मरोड़ को नामजद कर दस आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। राजस्थान पुलिस के एडीजीपी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि इस हत्याकांड में अनिल निवासी, श्रीकांत, कालू, किशोर, अनिल निवासी भिवानी, शशिकांत, विकास, मोनू निवासी पालूवास, भिवानी इस मामले में वॉन्टेड हैं।
पुलिस ने स्कॉर्पियो कार की बरामद
भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस संगीन वारदात के बाद अनुसंधान के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ-साथ साइबर सेल की मदद से कॉल डिटेल निकालकर पुख्ता साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने जुनैद और नासिर के अपहरण से लेकर हत्या करने तक की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई स्कार्पियो गाड़ी को हरियाणा से बरामद कर लिया है। इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान पुलिस की तीन टीमें हरियाणा पुलिस के सहयोग से निरंतर दबिश दे रही हैं।
महापंचायत में जुटे 4 राज्यों के संगठन
भिवानी कांड के आरोपियों के समर्थन में हथीन की अनाज मंडी में बुधवार को महापंचायत हुई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुई महापंचायत में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के हिंदू संगठन जुटे। यहां मामले की सीबीआई जांच की मांग कर वक्ताओं ने कहा कि जांच पूरी होने तक किसी की गिरफ्तारी न की जाए। ऐलान किया गया कि पुलिस इन युवकों को मामले में फंसा रही है। वे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं होने देंगे।
आरोपियों को आर्थिक मदद की घोषणा भी की गई। वक्ताओं ने कहा कि मोनू मानेसर व उनके साथियों का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। हिंदू संगठनों ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग दोहराई और कहा कि जांच में दोष साबित होने पर ही गिरफ्तारी होनी चाहिए। अगली महापंचायत भिवानी, फिर सोहना और भरतपुर में भी करने का ऐलान किया गया।
भिवानी कांड में अब तक क्या हुआ
हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में 16 फरवरी को एक जली हुई बोलेरो मिली थी। इस गाड़ी में जुनैद और नासिर नाम के दो मुस्लिम युवकों के जले हुए कंकाल पाए गए थे। इसके बाद पुलिस ने मोनू मानेसर समेत पांच बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया था। मामले की जांच हरियाणा और राजस्थान पुलिस कर रही है। भिवानी कांड के बाद से मुख्य आरोपी मोनू मानेसर फरार है।
इस मामले में एक और आरोपी श्रीकांत पंडित के परिवार ने राजस्थान पुलिस पर सवाल उठाए हैं। आरोप है कि घर में श्रीकांत के नहीं मिलने के बाद उसकी गर्भवती पत्नी को पुलिस ने धक्का दिया, जिससे पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। नूंह पुलिस ने राजस्थान के चालीस पुलिसकर्मियों पर इस मामले में केस दर्ज किया है।
कौन है मोनू मानेसर
मोनू मानेसर का असली नाम मोहित यादव है। वह गुरुग्राम बजरंग दल का जिला संयोजक है और काऊ टास्क फोर्स से जुड़ा हुआ है। यह टास्क फोर्स मवेशियों की तस्करी और गोकशी से जुडे़ मामलों की जानकारी लेने के साथ ही फौरन कार्रवाई करती है। वर्ष 2011 में बजरंग दल की सदस्यता लेने के बाद से वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। उसकी टीम में 50 लोग बताए जाते हैं। पानीपत, भिवानी, सोनीपत, गुरुग्राम, रेवाड़ी, नूंह और पलवल में उसकी टीम एक्टिव है।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments