माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
मास्क लगा कर संसद पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के सभापति  और प्रधानमंत्री ने दिया सुरक्षा का सन्देश

राजनीति

मास्क लगा कर संसद पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा के सभापति और प्रधानमंत्री ने दिया सुरक्षा का सन्देश

राजनीति//Delhi/New Delhi :

कोरोना को लेकर भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। संसद में भी गुरुवार को मास्क अनिवार्य कर दिया गया। कोरोना संक्रमण पर देश को संदेश देने के लिए आज दोनों सदनों के सभापति और प्रधानमंत्री मास्क लगाकर संसद पहुंचे। उनके अलावा भाजपा और विपक्ष के कई सांसद भी मास्क लगाए नजर आए।चीन समेत कई देश में कोरोना के केस जिस तेजी से बढ़ रहे हैं,उसे देखते हुए सर्कार विभिन्न स्तरों पर अलर्ट हो गयी है । 

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने की मास्क पहनने की अपील
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों से सत्र की कार्यवाही के दौरान मास्क पहनने की अपील की। ओम बिरला ने कहा कि हमें सतर्कता बरतनी चाहिए। सांसद गण मास्क का इस्तेमाल करें। कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
वही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी सासंदों से मास्क पहनने की अपील की। पीएम मोदी ने देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की समीक्षा बैठक की थी।

सम्बंधित खबरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें  :

केंद्र सरकार अलर्ट..! डराने लगे हैं चीन में फिर से बढ़ते कोरोना मामले ;सभी राज्य को मिले निर्देश, बन सकती है गाइडलाइन्स,https://www.newsthikana.com/post/central-government-alert-corona-cases-are-increasing-again-in-china-instructions-to-all-states-guidelines-may-be-made-rv46142

कोरोना आ रहा है... राहुल जी..! देशहित में रद्द कीजिए भारत जोड़ो यात्रा
https://www.newsthikana.com/post/corona-is-coming-rahul-ji-cancel-bharat-jodo-yatra-in-the-interest-of-the-country-रव५१२०४

कई देशों में हुआ  कोरोना विस्फोट 

दुनिया के कई देशों में कोरोना विस्फोट हुआ है। चीन में बढ़े मामले के बाद इसका फैलाव तेजी से हो रहा है। अमेरिका और जापान में भी कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी आई है। पिछले 24 घंटे में दुनिया भर में 5.37 लाख कोरोना के केस मिले हैं। वहीं 1396 लोगों की जान इस दौरान गई है। कोरोना वर्ल्ड स्पीडोमीटर के आंकड़ों का मानें तो अमेरिका में बीते 24 घंटे में 323, फ्रांस में 127, ब्राजील में 197, साउथ कोरिया में 59, जापान में 296, रूस में 59 मौतें दर्ज की गई हैं।अमेरिका में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा केस आए हैं। जापान में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। चीन के कई शहर के हालात खराब हो गए हैं। कोरोना के मरीजों से अस्पताल पट गए हैं। हालत ये हो गए हैं कि अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए जगह नहीं बची है।

ये खबरें भी पढ़ें  :

आखिर खुली पोल... कोरोना से कराह रहा है चीन, केस नहीं हो रहे काबू
https://www.newsthikana.com/post/after-all-the-open-poll-china-is-crying-from-corona-cases-are-not-being-controlled-rv91504

अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव
https://www.newsthikana.com/post/amitabh-bachchan-corona-positive-rv6207

 

 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments