ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
केंद्र सरकार अलर्ट..! डराने लगे हैं चीन में फिर से बढ़ते कोरोना मामले ;सभी राज्य को मिले निर्देश, बन सकती है गाइडलाइन्स,

राजनीति

केंद्र सरकार अलर्ट..! डराने लगे हैं चीन में फिर से बढ़ते कोरोना मामले ;सभी राज्य को मिले निर्देश, बन सकती है गाइडलाइन्स,

राजनीति//Delhi/New Delhi :

चीन में कोरोना के बढ़ते मामले फिर डराने लगे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट पर है। देश में COVID-19 की स्थिति पर बुधवार, 21 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक शुरू हो गई है।

इसमें कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए साल में भीड़ को रोकने के लिए नए नियम बन सकते हैं। साथ ही विदेश उड़ानों को कम करने या रोकने को लेकर पर भी चर्चा हो सकती है! इसी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कोरोना के सभी पॉजिटिव केस के सेम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, ताकि कोरोना के वेरिएंट का पता लगाया जा सके। उल्लेखनीय है कि इन दिनों चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से सचिव राजेश भूषण द्वारा राज्यों के लिखा गया पत्र 

अमेरिका में अचानक आई कोरोना पेशेंट्स की बाढ़

अमेरिका समेत 10 से ज्यादा देशों में कोरोना के मरीजों में अचानक इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं, यहां मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिका में सोमवार को 19 हजार 893 नए केस सामने आए हैं। वहीं 117 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा 55 हजार केस जर्मनी में मिले हैं। यहां 161 लोगों की जान गई है।

जापान साउथ कोरिया में सबसे ज्यादा मौतें

जापान में 72,297 केस और 180 सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। ब्राजील में 29,579 केस ओर 140 मोतें। दक्षिण कोरिया में 26,622 केस और 39 मौतें। फ्रांस में 8,213 केस और 178 मौतें शामिल हैं।

भारत में अब तक संभली हुई है स्थिति 

दुनियाभर में जहां कोरोना केस बढ़े हैं, वहीं भारत में एक्टिव केस की संख्या में तेजी से कमी आ रही है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के मुताबिक 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे तक की स्थिति में देश में कुल 3 हजार 490 एक्टिव केस थे, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने 19 दिसंबर को संसद में बताया था कि भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 220 करोड़ को पार कर चुका है। यह संख्या कोरोना की सभी उपलब्ध वैक्सीन की पहली, दूसरी ओर प्रिकॉशन डोज़ को मिलाकर है। देश में 18 जनवरी 2021 को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण | अभियान शुरू किया गया था। हालांकि, चीन में बढ़े कोरोना के मामलों को देखते हुए TMC सांसद काकोली घोष ने इंटरनेशनल उड़ानें रो टेकने की मांग की है

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments