आज है विक्रम संवत् 2080 के मार्गशीर्ष माह के कृष्णपक्ष की पंचमी तिथि शाम 05:14 बजे तक तदुपरांत षष्ठी तिथि यानी शनिवार, 02 दिसंबर 2023
चीन ने लॉन्च किया सुपरफास्ट इंटरनेट, स्पीड देख दुनिया दंग! मुकाबले में कहां खड़ा है भारत?

बिजनेस

चीन ने लॉन्च किया सुपरफास्ट इंटरनेट, स्पीड देख दुनिया दंग! मुकाबले में कहां खड़ा है भारत?

बिजनेस///Beijing :

चीन ने अपने नवीनतम टेक्नोलॉजी से दुनिया को चौंका दिया है। उनके पास दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन, सुपर कंप्यूटर और अब सबसे तेज इंटरनेट सेवा है। इस इंटरनेट की स्पीड 1.2 टेराबाइट है, जिससे एक सेकंड में 12000 फाइलें डाउनलोड की जा सकती हैं। चीन के मुकाबले भारत में इंटरनेट की स्पीड अभी तक 1जीबीपीएस ही है, लेकिन भारत अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को तेजी से बढ़ा रहा है।

चीन अपनी टेक्नोलॉजी से दुनिया का दंग करता रहा है। चीन में सबसे तेज रफ्तार की ट्रेन मौजूद है। साथ ही सबसे तेज रफ्तार का सुपर कंप्यूटर मौजूद है। वही अब चीन में सबसे तेज रफ्तार के इंटरनेट को लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि इसकी स्पीड 1.2 टेराबाइट है। मतलब एक सेकेंड में 12000 की कोई फाइल या फिर डाउनलोड कर सकते हैं, बता दें कि एक फिल्म का साइज करीब 1 जीबी से 3 जीबी होता है। ऐसे में आप चीन के फास्टेस्ट इंटरनेट की स्पीड का अंदाजा लगा सकते हैं।
क्यों हैं खास
चीन की फास्टेस्ट इंटरनेट स्पीड को ऑप्टिकल फाइबर पर टेस्ट किया गया है। यह स्पीड मोबाइल टावर या फिर सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है। इसे आप साधारण भाषा में तार बेस्ड इंटरनेट कनेक्टिविटी कह सकते हैं। इस इंटरनेट स्पीड टेस्ट को चाइना मोबाइल, हुआवे टेक्नोलॉजीज और सरनेट कॉरपोरेशन के साथ मिलकर षिन्हुआ यूनिवर्सिटी ने पेश किया है। बता दें कि 10 साल से चीन फास्टेस्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी पेश करने पर काम चल रहा है।
चीन के मुकाबले में कहां है भारत?
अगर चीन के मुकाबले में बात करें, तो भारत में बॉडबैंड बेस्ड सर्विस की टॉप स्पीड 1 जीबीपीएस रही है। हालांकि भारत ने 5जी के तुरंत बाद 6जी सर्विस की लॉन्चिंग की तैयारी शुरू कर दी है। भारत इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के मामले में दुनिया से पीछे रहने के मूड में नहीं है। इसके अलावा भारत तेजी से अपने डिजिटल इंफ्रॉस्ट्रक्चर पर काम कर रहा है। इस योजना के तहत हर गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जा रहा है। अगर आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 5 सालों में डेढ़ लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। पीएम मोदी ने हर पंचायत तक ऑप्टिकल फाइबर का ऐलान किया है।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments