यात्री सुविधा के लिए गुजरात से राजस्थान होते हुए उत्तर-प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियां पहली बार मतदान करने वालोे युवाओं के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..! राजस्थानः कुछ देर के लिए होगी तापमान में कमी..मिलेगी तेज गर्मी से निजात, हो सकती है मेघगर्ज के साथ हल्की बरसात आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि सायं 05:31 तक यानी गुरुवार 18 अप्रेल 2024
Rajasthan Budget 2023 : ऐसे कैसे...? बजट ,राहत, बढ़त का नारा देते-देते सीएम गहलोत ने पढ़ दिया पिछले साल का बजट ; इतिहास में पहली बार हुई ऐसी गलती

Rajasthan Budget 2023

आर्थिक

Rajasthan Budget 2023 : ऐसे कैसे...? बजट ,राहत, बढ़त का नारा देते-देते सीएम गहलोत ने पढ़ दिया पिछले साल का बजट ; इतिहास में पहली बार हुई ऐसी गलती

आर्थिक//Rajasthan/Jaipur :

Rajasthan Budget 2023 :

आज शुक्रवार, 10 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को विधानसभा में इस साल का बजट पेश करना था किंतु सदन में तब हंगामा हो गया जबकि उन्होंने पुराना बजट भाषण पढ़ दिया। करीब 10  मिनट तक वे पुराना बजट पढ़ते रहे, तभी जलदाय मंत्री महेश जोशी ने आकर सीएम के कान में कुछ कहा और वो ठिठक गए। गहलोत का भाषण रुक गया। इसी बीच विपक्ष ने यह आरोप लगा दिया कि मुख्यमंत्री ने पुराना बजट पढ़ा है। भारी हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को तलब किया और अफसरों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की।

मनरेगा और कोरोना काल के बारे में पढ़ रहे थे बजट 
2022 के बजट भाषण का अंश, जिसमें इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना और मनरेगा के तहत रोजगार के 125 दिन करने की घोषणा की गई थी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने बजट की जो भूमिका बनाई थी, वह नयी थी।  

सीएम गहलोत ने सदन से मांगी माफ़ी 
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ा गया हो।  दस मिनट के बाद जब सीएम फिर से बजट पेश करने उठे तो जोरदार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। गहलोत बजट भाषण के लिए जब तीसरी बार खड़े हुए तो माफी मांगी। उन्होंने कहा, जो कुछ हुआ उसके लिए सॉरी फील करता हूं।

एक्स्ट्रा पेज की दी सफाई 
दोबारा सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो CM अशोक गहलोत ने सफाई दी और कहा, 'बजट भाषण की इस कॉपी में फर्क हो तो बताइए। एक एक्स्ट्रा पेज लग गया गलती से। मैं एक पेज गलत पढ़ने लग गया। लीक होने का सवाल कहां से आ गया?'

स्पीकर बोले, आज जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण
दोबारा सदन शुरू होने पर स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि जो कुछ घटनाक्रम हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, मानवीय भूल होती रहती है। इस अनहोनी घटना के लिए जो सारी कार्यवाही हुई है, उसे निरस्त करता हूं। उन्होंने कहा, 11 बजे से 11:42 तक की पूरी घटना को विधानसभा की कार्यवाही से निकाल दिया गया है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments