पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़ थामेंगे BJP का दामन एलन मस्क का भारत दौरा फिलहाल टला, 21-22 अप्रैल को आने वाले थे टेस्ला के सीईओ ओडिशा नाव हादसे में 4 की डूबकर मौत, रेस्क्यू टीमें 7 लापता लोगों की कर रहीं खोज आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बैतूल: ट्रक की टक्कर से पलटी सुरक्षाकर्मियों से भरी बस, चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे थे जवान केरल में त्रिशूर पूरम उत्सव का जश्न, लोगों ने की आतिशबाजी पाकिस्तान को बड़ा झटका, अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए आपूर्ति करने वाली 4 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के बेंगलुरु और चिक्काबल्लापुरा में करेंगे जनसभा को संबोधित अमेरिका के ग्रीनबेल्ट स्थित पार्क में गोलीबारी, हाईस्कूल के पांच छात्र घायल आज महाराष्ट्र में नांदेड़ और परभणी में पीएम मोदी की रैली, करेंगे जनसभा को संबोधित कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 20 अप्रैल को भागलपुर में करेंगे रैली प्रियंका गांधी आज 20 अप्रैल को करेंगी केरल का दौरा IPL 2024: लखनऊ ने घरेलू मैदान में चेन्नई को हराया पहले चरण में रात 9 बजे तक 62.37% वोटिंग, 102 सीटों पर हुआ चुनाव ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
सीएम गहलोत का चुनावी मास्टर स्ट्रोक... 87 जातियों को एमबीबीएस फीस में छूट देने की तैयारी

राजनीति

सीएम गहलोत का चुनावी मास्टर स्ट्रोक... 87 जातियों को एमबीबीएस फीस में छूट देने की तैयारी

राजनीति/कांग्रेस/Rajasthan/Jaipur :

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक लगाया है। सरकार 87 जातियों को एमबीबीएस में छूट देने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर यह प्रस्ताव तैयार किया गया है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक लगाया है। सीएम गहलोत ने जाट-गुर्जर समेत 87 जातियों को एमबीबीएस फीस पर ब राहत देने की तैयारी कर ली है। सरकार के इस फैसले से इस वर्ग के छात्रों को सालाना 60 हजार रुपए से अधिक का फायदा होगा। ओबीसी और एमबीसी वर्ग के छात्रों की फीस में छूट देने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। मेडिकल एजुकेशन विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत के मुताबिक सीएम की मंजूरी के बाद प्रस्ताव कैबिनेट मीटिंग में रखा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद यह प्रस्ताव धरातल पर आ सकता है। अधिकारियों के मुताबिक के प्रस्ताव के मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर तैयार किया गया है। इसे जल्द ही मंजूरी मिल जाने की संभावना है।
इन मेडिकल कॉलेजों में मिलेगी छूट
विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत के मुताबिक जिन सरकारी कॉलेजों में ओबीसी और एमबीसी वर्ग के स्टूडेंट को छूट मिलने जा रही है। उनमें जयपुर का एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जोधपुर का डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, बीकानेर का सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, कोटा का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अजमेर का जेएलएन मेडिकल कॉलेज और उदयपुर का आरएनटी मेडिकल कॉलेज शामिल है। 
ट्यूशन फीस में मिलेगी छूट
इन कॉलेजों में पढ़ने वाले ओबीसी और एमबीसी वर्ग के नॉन क्रीमीलेयर स्टूडेंट को सालाना 60,800 रुपए की ट्यूशन फीस माफ होगी। राज्य सरकार ने पिछले दिनों सरकारी मेडिकल कॉलेजों और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के अधीन चल रहे कॉलेजों में गवर्नमेंट सीटों की फीस एक समान निर्धारित कर दी थी। इसमें ट्यूशन फीस 60,800 रुपए शामिल थी। कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ओबीसी और एमबीसी स्टूडेंट को ट्यूशन फीस में छूट मिलनी शुरू हो जाएगी। 
ईडब्ल्यूएस में छूट के बाद तेज हुई थी मांग
राजस्थान में एससी-एसटी वर्ग को बीच में छूट मिलने के बाद ओबीसी और एमबीएस वर्ग भी लंबे समय से फीस में छूट की मांग कर रहा था। 30 सितंबर को ईडब्ल्यूएस में जैसे ही सरकार ने छूट की घोषणा की। यह मांग तेज हो गई। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला के मुताबिक यह छूट बैक डेट से मिलनी चाहिए, ताकि चालू सत्र के छात्रों को इसका फायदा मिल सके। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति लंबे समय से ओबीसी एमबीएस वर्ग को भी छूट देने की मांग कर रही थी। 
किन्हें मिलेगी छूट की सुविधा
ट्यूशन फीस में छूट की सुविधा इस वर्ग के उन छात्रों को मिलेगी जो नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी में आते हैं। ओबीसी में जाट, कुमावत, माली, यादव और चारण सहित 82 जातियां शामिल हैं। जबकि एमबीसी में गुर्जर, बंजारा, रेबारी सहित पांच जातियां आती है। यदि किसी परिवार की सालाना आय आठ लाख रूपए से कम है, तो उस परिवार को नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी में माना जाएगा। इस श्रेणी के आठ लाख से कम आय वाले परिवार को ट्यूशन फीस में छूट का फायदा मिलेगा। आठ लाख से अधिक आयु वाले परिवार को क्रीमी लेयर श्रेणी में मानते हुए उस परिवार के छात्र को यह छूट नहीं दी जाएगी।

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments