माफिया मुख्तार अंसारी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी आईपीएल 2024ः राजस्थान रॉयल्स ने डेल्ही कैपिटल्स को 12 रनों से हराया बांदा मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ा ...सुप्रिया श्रीनेत का टिकट कटा ED ने कोर्ट से अरविंद केजरीवाल की मांग 7 दिन की रिमांड कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल, ED का मकसद था गिरफ्तार करना आज है विक्रम संवत् 2080 के फाल्गुन मास ( फागुन) के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि रात 08:20 तक बजे तक यानी शुक्रवार 29 मार्च 2024
मौसम : राजस्थान में मावठ के आसार, शीतलहर से मिलेगी राहत

मौसम

मौसम

मौसम : राजस्थान में मावठ के आसार, शीतलहर से मिलेगी राहत

मौसम//Rajasthan/Jaipur :

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पहला पश्चिमी विक्षोभ 19-20 जनवरी को प्रभावी होगा।

प्रदेश में गुरुवार से शीतलहर और पाले से राहत मिलेगी। लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, इनके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। विक्षोभ के असर से अब मावठ होने के आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पहला पश्चिमी विक्षोभ 19-20 जनवरी को प्रभावी होगा। इसके प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। 19 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 22 से 26 जनवरी के दौरान सक्रिय होगा। यह विक्षोभ अपेक्षाकृत अधिक सक्रिय होगा, इसके असर से राज्य में मावठ होने के आसार हैं।
तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पहले ही मंगलवार को प्रदेश के कुछ जिलों में तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, लेकिन शेखावाटी शीतलहर की जद में ही रहा। वहीं अलवर में भी तापमान माइनस में पहुंच गया। सीकर के फतेहपुर में 15 साल बाद जनवरी माह में लगातार चार दिन तक न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू से नीचे दर्ज किया गया है। प्रदेश में सबसे कम तापमान फतेहपुर में माइनस 4.5, चूरू में माइनस 2.7, अलवर में माइनस 0.5, माउंट आबू माइनस 2, करौली में माइनस 0.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई। यहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया।

 

 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments