स्वच्छता ही सेवा: गृह मंत्री अमित शाह ने साबरमती, जेपी नड्डा ने दिल्ली में श्रमदान किया भोपाल: IAF के हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग एशियन गेम्स: के. चेनाई, पृथ्वीराज और जोरावर की तिकड़ी ने मेन्स टीम ट्रैप शूटिंग में भारत को दिलाया गोल्ड मणिपुर हिंसा में म्यामांर और बांग्लादेश के उग्रवादियों ने हथियार और गोला बारूद पहुंचाया- NIA PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैम्पस में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में जुड़ेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर मोहम्मद मुइज्जू को दी बधाई PM मोदी आज तेलंगाना दौरे पर जाएंगे, 13500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे LPG कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी, आज से 209 रुपये महंगा असम के धुबरी में आज सुबह आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.1 की तीव्रता जलवायु परिवर्तन के कारण न्यूयॉर्क में भारी बारिश अब सामान्य बात: गवर्नर पीएम मोदी के आह्वान पर आज चलाया जाएगा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान दिल्ली में बीजेपी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग आज आज तेलंगाना जाएंगे पीएम मोदी, हजारों करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा चित्रकूट: कोचिंग से निकली छात्रा को बदमाशों ने अगवा कर नदी में फेंका, हालत गंभीर कोलकाता: इलियट रोड इलाके में परफ्यूम गोदाम में लगी भीषण आग भारत गैर पश्चिमी जरूर है लेकिन पश्चिम का विरोधी नहीः एस जयशंकर जयपुर में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद बढ़े विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, मृतक के परिजन को सरकार की ओर से 50 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिये गये एशियाई खेलः भारत ने पुरुषों की हॉकी के पूल ए के मैच में पाकिस्तान को 10-2 से रौंद, सेमी फाइनल में प्रवेश किया आज है विक्रम संवत् 2080 के अश्विन माह के कृष्णपक्ष की द्वितीया तिथि प्नातः 09 बजकर 41 मिनट तक तदुपरांत तृतीया तिथि यानी रविवार 01 अक्टूबर 2023 , आज किया जाएगा तृतीया तिथि का श्राद्ध
मौसम : राजस्थान के 12 शहरों में शीतलहर की चेतावनी, पाला पड़ने की आशंका, माउंट आबू में पारा -1.5 डिग्री, जमी बर्फ

मौसम

मौसम

मौसम : राजस्थान के 12 शहरों में शीतलहर की चेतावनी, पाला पड़ने की आशंका, माउंट आबू में पारा -1.5 डिग्री, जमी बर्फ

मौसम//Rajasthan/Jaipur :

आज 03 जनवरी प्रातः 0630 बजे सेटेलाइट पिक्चर के अनुसार पूर्वी व उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में घना कोहरा (Dense fog) छाया रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि कोहरा छंटने के साथ ही राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन 12 शहरों में तेज सर्दी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए 20 किमी की स्पीड से शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। शीतलहर के कारण पाला पड़ने की भी आशंका है। इधर, माउंट आबू में सोमवार को तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन में सबसे कम पारा रहा।

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक सोमवार, 2 जनवरी को बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर में सर्द हवा के कारण पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया था। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। उदयपुर में तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर के आस-पास के इलाके में गलन ने लोगों को परेशान किया।
जयपुर ग्रामीण, सीकर, फतेहपुर, सवाई माधोपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, पिलानी में सुबह कोहरा भी छाया रहा। हालांकि दिन चढ़ने के बाद कोहरा छंटने लगा और हल्की धूप निकली। कोहरे के चलते सुबह-सुबह इन एरिया में विजिबिलिटी 200 मीटर से कम रही।
माउंट में पारा माइनस में जाने से जमी बर्फ
हिल स्टेशन माउंट आबू में तापमान -1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां सुबह कड़ाके की सर्दी के कारण मैदानों और झील के किनारे बर्फ जम गई। आबू में सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। कोहरे और बर्फ के बीच सुबह-सुबह लोग मैदानों में खेलते करते नजर आए। आबू में ये इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। इससे पहले 26 दिसंबर को माउंट आबू में पारा -1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर ने 5 जनवरी तक अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर जिलों में शीतलहर और अति शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुबह-शाम तेज सर्दी के कारण पाला पड़ने की आशंका है। एक्सपर्ट ने छोटे बच्चों और बुजुर्गों को सुबह-शाम इन शहरों में आने वाले दिनों में सर्दी से बचने के विशेष इंतजाम करने की भी सलाह दी है।
 

You can share this post!

author

Jyoti Bala

By News Thikhana

Senior Sub Editor

Comments

Leave Comments