प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट महाराष्ट्र में BJP को अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए: नारायण राणे लोकसभा 29 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने PM मोदी से की मुलाकात दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई कर्नाटक: रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने को मिली सरकार की मंजूरी आज है विक्रम संवत् 2081 के श्रावण माह के कृष्णपक्ष की सप्तमी तिथि रात 09:18 बजे तक यानी शनिवार, 27 जुलाई 2024
आम आदमी के ख़ास जूते... कहीं मैले न हो जाएं...! कूड़े के ढेर पर ग्रीन कारपेट बिछाकर चलने से सीएम केजरीवाल लोगों के निशाने पर  

कूड़े ढेर पर बिछाये गए ग्रीन कार्पेट पर चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

राजनीति

आम आदमी के ख़ास जूते... कहीं मैले न हो जाएं...! कूड़े के ढेर पर ग्रीन कारपेट बिछाकर चलने से सीएम केजरीवाल लोगों के निशाने पर  

राजनीति//Delhi/ :

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो चर्चित कूड़े के पहाड़ को तो आपने कभी न कभी ज़रूर देखा होगा। आज  तक इस कूड़े को निपटाया नहीं गया है। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल गुरुवार को भलस्वा लैंडफिल साइट पर पहुंचे और जल्द कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का वादा दोहराया। लेकिन, इस बार केजरीवाल के लिए कूड़े के ढेर पर चलने के लिए कूड़े पर बिछी ग्रीन कार्पेट ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। जनता और नेता उनकी तस्वीरों पर तंज कस रहे हैं। उन्हें आम आदमी पार्टी के प्रमुख का 'ख़ास' बनना रास नहीं आया। 

लोगों ने कहा " कहीं जूते मैले न हो जाएं "
ढेरों सोशल मीडिया यूज़र्स ने कूड़े के ढेर पर बिछाये गए ग्रीन कारपेट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को देखा तो अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दी। कुछ यूज़र्स ने कहा शर्मनाक; तो वही कुछ यूज़र्स ने कहा, कही जूते मैले न हो जाए.. वैसे नेतागण भी खिचाई करने में पीछे नहीं रहे। 

भाजपा नेताओं के कसा तंज 
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तस्वीरों के साथ केजरीवाल  को ‘राजा साहेब’ कहते हुए घेरा। मनोज तिवारी ने लिखा, ‘लैंडफिल साइट का विजिट किया तो ग्रीन कार्पेट लगाकर चले… क्योंकि राजा हैं साहेब.. हद है AAP की अरविंद केजरीवाल जी।’

बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, ‘लैंडफिल साइट पर अरविंद केजरीवाल के लिए ग्रीन कार्पेट स्वागत। आपके जूते देखे, खास हैं। इन्हें जमीन पर मत उतारिएगा, मैले हो जाएंगे।’
वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने लिखा, ‘वाह महाराज  .. आप तो आम आदमी थे कभी। अरविंद केजरीवाल जी के ठाठ देखिए- जब भलस्वा लैंडफिल साइट का निरिक्षण करने पहुंचे तो वहां साहब के चलने के लिए ग्रीन कार्पेट बिछाए गए- कहीं जूता मैला ना हो जाए।

वादा निभाने की कर रहे कवायद
दरअसल, एमसीडी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविन्द  केजरीवाल ने वादा किया था कि उनकी पार्टी निगम की सत्ता में आई तो दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म कर दिया जाएगा। गाजीपुर, भलस्वा और ओखला लैंडफिल साइट से कूड़ा हटाने का काम चल रहा है। एमसीडी में जीत हासिल करने के बाद अब ‘आप’ का बड़ा लक्ष्य लैंडफिल साइट्स को खत्म करना है। कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को देखने के लिए केजरीवाल गुरुवार को मेयर शैली ओबेरॉय और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ भलस्वा लैंडफिल साइट पर पहुंचे।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments