आज है विक्रम संवत् 2081 के अश्निन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रात 09:38 बजे तक यानी मंगलवार, 01 अक्टूबर 2024
सरकार तक पहुंची शिकायतें, बच्चों से वापस लिए जा सकते हैं टैब

बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए मुहैया करवाए टैब का दुरुपयोग .. बच्चों से वापस लिए जा सकते हैं टैब

एजुकेशन, जॉब्स और करियर

सरकार तक पहुंची शिकायतें, बच्चों से वापस लिए जा सकते हैं टैब

एजुकेशन, जॉब्स और करियर//Haryana/Chandigarh :

हरियाणा में इन दिनों स्कूली बच्चों के द्वारा टैब के दुरुपयोग किए जाने को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। हरियाणा सरकार द्वारा दसवीं और बारहवीं के लगभग पांच लाख बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए मुहैया करवाए टैब का दुरुपयोग भी शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में बच्चों द्वारा लॉक सिस्टम को तोड़कर टैब में यूट्यूब और फेसबुक आदि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की शिकायतें सरकार तक पहुंची हैं। इतना ही नहीं, कुछ ऐसे बच्चे भी हैं, जिन्होंने पोर्न साइट्स सर्च की हैं। एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों ने सरकार को पत्र लिखकर टैब वापस लेने का आग्रह किया है।पंचायतें सामूहिक रूप से टैब सरकार को वापस कर रही हैं,शिकायत कर रही हैं । पंचायतों के इस रुख पर राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कड़ा रुख अख्तयार किया है। उन्होंने कहा है कि सॉफ्टवेयर लॉक क्रैक करने वाले बच्चों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

अभिभावकों को रखना चाहिए ध्यान

इस तरह की शिकायतों पर विभाग ने भी कड़ा नोटिस लिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दो-टूक कहा, हमने बच्चों को पढ़ाई के लिए टैब दिए हैं। अब सारी जिम्मेदारी सरकार की तो नहीं हो सकती। पूरा दिन बच्चे अभिभावकों के साथ रहते हैं। उन्हें देखना चाहिए कि टैब में उनका बच्चा क्या कर रहा है। वह पढ़ाई कर रहा है या उसक गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। गुर्जर ने ऐसे बच्चों को चेतावनी देते हुए कहा, अगर अब भी शिकायतें आईं तो ऐसे बच्चों से टैब वापस लिए जाएंगे।

बच्चों ने खोल लिया लॉकिंग सिस्टम 

हालांकि शिक्षा विभाग ने जब टैब वितरित किए थे तो उसमें कई तरह का लॉकिंग सिस्टम किया था। पढ़ाई से जुड़ा डॉटा उसमें पहले अपलोड किया हुआ था। पढ़ाई-लिखाई के काम से जुड़ी एप भी टैब में डाली गई हैं। इसके अलावा कोई दूसरी एप या सॉफ्टवेयर इसमें नहीं डाला जा सकता। हालांकि जब शिकायतें आनी शुरू हुई तो सरकार ने इसकी जांच करवाई। जांच में पता लगा कि कुछ बच्चों ने ऑनलाइन तरीकों को अपना कर लॉकिंग सिस्टम को क्रेक कर दिया।

कुछ बच्चे चला रहे आपत्तिजनक एप 

आपत्तिजनक एप चलाने की भी शिकायतें आईं। सैकड़ों टैब ऐसे हैं, जिन पर यूट्यूब और फेसबुक चलाई जा रही है। बच्चों पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है। इसीलिए एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों ने सरकार को पत्र लिखकर इन टैब को वापस लेने का आग्रह किया है।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments