पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू कांग्रेस छोड़ थामेंगे BJP का दामन एलन मस्क का भारत दौरा फिलहाल टला, 21-22 अप्रैल को आने वाले थे टेस्ला के सीईओ ओडिशा नाव हादसे में 4 की डूबकर मौत, रेस्क्यू टीमें 7 लापता लोगों की कर रहीं खोज आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बैतूल: ट्रक की टक्कर से पलटी सुरक्षाकर्मियों से भरी बस, चुनाव ड्यूटी करके लौट रहे थे जवान केरल में त्रिशूर पूरम उत्सव का जश्न, लोगों ने की आतिशबाजी पाकिस्तान को बड़ा झटका, अमेरिका ने बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए आपूर्ति करने वाली 4 कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के बेंगलुरु और चिक्काबल्लापुरा में करेंगे जनसभा को संबोधित अमेरिका के ग्रीनबेल्ट स्थित पार्क में गोलीबारी, हाईस्कूल के पांच छात्र घायल आज महाराष्ट्र में नांदेड़ और परभणी में पीएम मोदी की रैली, करेंगे जनसभा को संबोधित कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज 20 अप्रैल को भागलपुर में करेंगे रैली प्रियंका गांधी आज 20 अप्रैल को करेंगी केरल का दौरा IPL 2024: लखनऊ ने घरेलू मैदान में चेन्नई को हराया पहले चरण में रात 9 बजे तक 62.37% वोटिंग, 102 सीटों पर हुआ चुनाव ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
कर्नाटक पीसीसी प्रमुख जारकीहोली का विवादित बयान, उन्होंने हिन्दू शब्द का अर्थ ‘भयानक’ बताया

राजनीति

कर्नाटक पीसीसी प्रमुख जारकीहोली का विवादित बयान, उन्होंने हिन्दू शब्द का अर्थ ‘भयानक’ बताया

राजनीति//Karnataka/Bengaluru :

संभलकर बयान देने के दिशा-निर्देशों के बावजूद कांग्रेस में विवादित बयानों का सिलसिला थमता नजर नहीं आता है। हालिया मामला कर्नाटक (Karnataka) प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख सतीश लक्ष्मणराव जारकीहोली के बयान का है। उन्होंने हिन्दुओं को लेकर ऐसी टिप्पणी की है जिसके कि क्षेत्रीय राजनीतिक में हड़कंप मचा हुआ है।

जारकीहोली ने रविवार, 6 नवंबर को बेलगावी जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘हिंदू’ शब्द भारत से नहीं बल्कि फारस से आया, इसका अर्थ ‘भयानक’ है। उन्होंने कहा कि  इस शब्‍द का भारत से क्‍या संबंध? वॉट्सऐप, विकिपीडिया पर चेक करें, ये आपका टर्म नहीं है। आप इसे एक आधार पर क्यों रखना चाहते हैं?

जारकीहोली के इस बयान के बाद हिंदू संगठनों और भारतीय जनता पार्टी ने एक सुर में इस बयान की निंदा की है और इसको लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। अलबत्ता कांग्रेस ने स्थिति को संभालने के लिए आनन-फानन में बयान दिया है। और, कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी की ओर से सतीश जारकीहोली की टिप्‍पणी की निंदा की है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है कि यह बयान बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है और खारिज किए जाने योग्‍य है। हम स्‍पष्‍ट रूप से इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने हिंदू धर्म का बचाव करते हुए कहा कि यह जीवन का एक तरीका है और एक सभ्यतागत वास्तविकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर धर्म, आस्था और आस्था का सम्मान करने के लिए भारत का निर्माण किया।

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने जारकीहोली द्वारा की गई टिप्पणी की ट्विटर पर आलोचना की और कहा कि यह वीडियो हिंदुओं को भड़काता है और उनका अपमान करता है। उन्होंने कहांने कहा, ‘हिंदू आतंक से लेकर राम मंदिर का विरोध करने से लेकर गीता को जिहाद से जोड़ने तक, यह संयोग नहीं बल्कि वोटबैंक का उद्योग है।’ गौरतलब है कि कांग्रेस नेता जारकीहोली, कर्नाटक की पिछली कांग्रेस सरकार में वन मंत्री भी रह चुके हैं।

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments