ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव आज है विक्रम संवत् 2081 के चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रात 10:41 बजे तक यानी शनिवार 20 अप्रेल 2024
Rajasthan Budget 2023 : सिलिंडर 500 तो चिरंजीवी बीमा 10 से 25 लाख तक ; चुनावी साल का बजट लुभावना बना चुनावी दांव खेला गहलोत ने 

Rajasthan Budget 2023

आर्थिक

Rajasthan Budget 2023 : सिलिंडर 500 तो चिरंजीवी बीमा 10 से 25 लाख तक ; चुनावी साल का बजट लुभावना बना चुनावी दांव खेला गहलोत ने 

आर्थिक//Rajasthan/Jaipur :

Rajasthan Budget 2023 :

राजस्थान में कांग्रेस सरकार के तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट युवाओं और स्टूडेंट को विशेष ध्यान में रख कर बनाया गया। चुनावी साल में आ रहे इस बजट को लेकर खासी चर्चाएं थीं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बतौर वित्त मंत्री प्रदेश का बजट पेश किया। इस दौरान जैसा अंदाज़ा था वही हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में कई लोकलुभावन घोषणाएं कीं। 

 

पेश है राजस्थान के नये बजट की कुछ ख़ास बातें :

-अगले साल से चिरंजीवी में मेडिक्लेम प्रति परिवार 10 से बढ़ाकर 25 लाख रुपए प्रति परिवार किया गया।
- खाद्य सुरक्षा परिवारों को मुफ्त अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जाएंगे। पैकेट में दाल, चीनी सहित राशन की सामग्री होगी। 3000 करोड़ खर्च होंगे।
- 500 रुपए में गैस सिलेंडर ; 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर।
- घरेलू उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना शुरू होगी। 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।
-बुजुर्ग पेंशन योजना 5000 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिमाह की गई

युवा-रोजगार
- 500 करोड़ रुपए का युवा कल्याण कोष का गठन किया जाएगा।
- भर्तियां समय पर की जाएंगी। पेपर लीक को रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो पेपर लीक रोकने के कदम उठाएगी।
- हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे, 250 करोड़ की लागत आएगी।
- सभी भर्ती परीक्षाएं अब फ्री हाेंगी, भर्ती परीक्षाओं में किसी तरह की फीस नहीं ली जाएगी।
- जिला मुख्यालयों पर 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे, परीक्षाओं में जाने वाले युवा इनमें रुक सकेंगे।
- मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, खुद का उद्योग लगाने के लिए 5 लाख तक की मार्जिन मनी दी जाएगी।
- जोधपुर, कोटा में नए प्लैनेटोरियम बनेंगे।
-50 लाख तक के फ्लैट खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी में 2 फीसदी छूट। 

स्वास्थ्य
- ईडब्ल्यूएस परिवारों को भी अब फ्री मिलेगी चिरंजीवी योजना, यानी उन्हें बीमा की राशि 850 रुपए नहीं देने पड़ेंगे।
- चिरंजीवी परिवारों को दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा।
- प्रतापगढ़, जालौर, राजसमंद में मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार खुलवाएगी। इसके बाद राजस्थान के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे।

एजुकेशन
- जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायो टेक्नॉलोजी शुरू होगा।
- ड्रोन स्टडी के लिए जयपुर में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खुलेगा।
- कोटा में माइनिंग यूनिवर्सिटी बनेगी।
- स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भगवान विश्वकर्मा के नाम पर होगा।
- नेट-स्लैट वाले शोधार्थियों को 20 हजार की स्कॉलरशिप मिलेगी।
- तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए कोर्स शुरू होंगे। नए आईटीआई कॉलेज शुरू होंगे।
- कालीबाई भील स्कूटी योजना में अब हर साल 30 हजार स्कूटी मिलेंगी।
- स्कूली बच्चों के लिए अब 75 किलोमीटर तक की यात्रा फ्री होगी।
- छात्रों को आरटीई के तहत पहली से 12वीं तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान। 9वीं से 12वीं तक फीस सरकार भरेगी।
- स्कूली बच्चों को 560 करोड़ की लागत से अगले साल भी स्कूल यूनिफॉर्म सरकार देगी।
- 100 नए प्राइमरी स्कूल खुलेंगे, 300 स्कूलों को प्रमोट करेंगे। हर ब्लॉक पर सीनियर स्कूलों में चारों फैकल्टी उपलब्ध होंगी। नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल भी खुलेंगे।
- सभी जिलों में अब वेद विद्यालय खोले जाएंगे, पहले 16 में खोले थे, अब बाकी बचे 17 जिलों में भी वेद विद्यालय खुलेंगे। 

गौरतलब है कि प्रदेश में 14,400 जगहों पर बजट का लाइव टेलीकास्ट दिखाने की व्यवस्थाएं की गई थीं। सरकार ने इन जगहों पर मौजूद 40 लाख लोगों को बजट लाइव दिखाने के बंदोबस्त किए थे। बजट को यादगार और लोकप्रिय बनाने की काफी कवायद की गई थी लेकिन राज्य सरकार की जबर्दस्त  किरकिरी हुई क्यूंकि आरम्भ ही प्रचंड हो गया जब सीएम ने नये बजट की जगह 2022 का पुराना बजट पढ़ डाला। बाद में गलती पकड़ में आने पर माफ़ी मांगते हुए उन्होंने नया बजट पेश किया। 

You can share this post!

author

सौम्या बी श्रीवास्तव

By News Thikhana

Comments

Leave Comments